Move to Jagran APP

Patang Mahotsav 2023: गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरुआत, समारोह में भाग लेंगे 68 देश

सप्ताह भर चलने वाले इस महोत्सव का समापन 14 जनवरी को होगा। मुख्यमंत्री पटेल ने साबरमती रिवरफ्रंट पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में विकास की पतंग लगातार दो दशकों में नई ऊंचाइयों को पार करती रही है।

By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Sun, 08 Jan 2023 11:37 PM (IST)
Hero Image
पतंग महोत्सव 2023 जी-20 थीम 'एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य ' पर आधारित
अहमदाबाद, पीटीआई। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2023 का उद्घाटन किया। जी-20 थीम 'एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य ' पर आधारित इस महोत्सव में 68 देशों के करीब 125 पतंग उड़ाने वाले हिस्सा लेंगे। अंतरराष्ट्रीय सहभागियों के अलावा देश के 14 राज्यों के 65 पतंगबाज तथा गुजरात के विभिन्न हिस्सों के 660 पतंगबाज भी इस समारोह में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री पटेल ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

सप्ताह भर चलने वाले इस महोत्सव का समापन 14 जनवरी को होगा। मुख्यमंत्री पटेल ने साबरमती रिवरफ्रंट पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में विकास की पतंग लगातार दो दशकों में नई ऊंचाइयों को पार करती रही है। उन्होंने कहा कि पतंग उत्सव आसमान को छूने तथा नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का एक मौका है, क्योंकि पतंग प्रगति, समृद्धि एवं उड़ान की प्रतीक है।

पतंग उद्योग को मिला प्रोत्साहन

उन्होंने कहा कि जब मोदी मुख्यमंत्री थे तब पतंग उद्योग को प्रोत्साहन मिला और वह दो दशकों में 8-10 करोड़ रुपये के उद्योग से बढ़कर 625 करोड़ रुपये का उद्योग बन गया एवं 1.30 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत पहली बार जी-20 देशों की मेजबानी कर रहा है और यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि प्रधानमंत्री ने भारत की छवि वैश्विक मंचों पर मजबूत बनाई है।

उन्होंने कहा कि गुजरात के लिए यह गौरव की बात है कि उसे जी-20 की 15 बैठकों की मेजबानी करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि गुजरात की विकास यात्रा को निर्बाध जारी रखने के लिए हमने पर्यटन एवं रोजगार पर विशेष बल दिया है। आज का पतंग उत्सव उसी का उदाहरण है।

यह भी पढ़ें- विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए भारत में कैंपस की राह खुली, डिजिटल यूनिवर्सिटी से गांव तक पहुंचेगी नई शिक्षा

यह भी पढ़ें- Fact Check : सुनिधि चौहान के 8 महीने पुराने वीडियो को ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से जोड़कर किया गया वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।