Move to Jagran APP

Gujarat Election: मनसा सीट से JS Patel हैं दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार, देखें 10 अमीर कैंडिडेट्स की लिस्ट

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक मनसाना जयंती पटेल के पास सबसे ज्यादा 661 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। जयंती पटेल बीजेपी के उम्मीदवार हैं। बता दें कि चुनाव के नतीजे दो दिन बाद 8 दिसंबर को आएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 28 Nov 2022 04:34 PM (IST)
Hero Image
बीजेपी के उम्मीदवार जयंती पटेल की फाइल फोटो।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार में जुटी है। गुजरात में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा, तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Vidhan Sabha Election 2022) में दूसरे चरण की 93 सीटों पर कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सभी उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति सहित सभी विवरणों के साथ एक हलफनामा प्रस्तुत किया है। चुनाव के दौरान वोटर्स की हमेशा जिज्ञासा रहती है कि आखिर राज्य में सबसे अमीर उम्मीदवार कौन है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि  गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के टॉप 10 सबसे अमीर उम्मीदवार कौन हैं। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक मनसाना जयंती पटेल के पास सबसे ज्यादा 661 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। जयंती पटेल बीजेपी के उम्मीदवार हैं। बता दें कि चुनाव के नतीजे दो दिन बाद 8 दिसंबर को आएंगे।

यह भी पढ़ेंFact Check: 2014 में पाकिस्तान और श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सऊदी फ़ुटबॉलर और मेसी का बताकर वायरल

उम्मीदवारों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए थराद विधानसभा सीट से शंकर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। थारड निर्वाचन क्षेत्र राजस्‍थान से 15 किमी दूर और पाकिस्‍तान की सीमा से 40 किमी दूर है।

OBC वर्ग से आने वाले शंकर चौधरी एश‍िया के सबसे बड़ी डेयरी 'बनास डेयरी ' के चेयरपर्सन हैं। 5 द‍िसंबर को होने वाले मतदान के जरिए उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला होना है। यहां से मौजूदा विधायक कांग्रेस के गुलाब सिंह पीराभाई हैं। वे भी OBC समूह से हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने यहां वीरचांदभाई चेलाभाई चावडा को उतारा है।

गुजरात में कुल मतदाता

गुजरात में कुल मतदाताओं का आंकड़ा 4,90,89,765 है, जिसमें 2,53,36,610 पुरुष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। बनासकांठा ज‍िला और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली थराद में कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,48,208 है, जिसमें से 1,29,947 पुरुष और 1,18,261 मह‍िला मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें: Gujarat Assembly Elections: गुजरात के इस इलाके में 'पानी' के बदले उम्‍मीदवारों को मिलेगा वोट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।