Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 361 नए मामले, 14829 संक्रमित; 915 की मौत
Gujarat Coronavirus LIVE News Update गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 14829 पर पहुंच गये हैँ। हालाकि राहत की बात यह है कि मंगलवार को 503 लोग ठीक हुए हैं।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Tue, 26 May 2020 10:39 PM (IST)
अहमदाबाद, संवाद सूत्र। गुजरात में मंगलवार कोरोना संक्रमण के नए 361 मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 14,829 पर पहुंच गए हैँ। हालांकि राहत की बात यह है कि मंगलवार को 503 लोग ठीक हुए हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। गुजरात का रिकवरी रेट अच्छा है। गुजरात का रिकवरी रेट बढ़कर 48.13 प्रतिशत हो गया है, जो एक हफ्ते पहले 40.89 प्रतिशत था।
गुजरात सरकार की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए 361 मामले सामने आए हैं। अहमदाबाद में 251, सूरत में 36, साबरकांठा में 8, गांधीनगर में 7, जामनगर में 5, बनासकांठा, महीसागर और वलसाड़ में 3-3, भावनगर, अरवल्ली, कच्छ और नवसारी में 2-2, जूनागढ़, मेहसाणा, पंचमहाल, अमरैली , पाटण और राजकोट में 1-1 मामले सामने आए हैं। गुजरात में मंगलवार को 27 लोगों की मौत हुई है। जिसमें अहमदाबाद सबसे अधिक 23, खेड़ा, पंचमहाल, पाटण और सूरत में 1-1 लोगों की मौत हुई है।
राज्य सरकार के मुताबिक राज्य में कोरोना की अभी तक 1,89,313 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। जिसमें से 14,829 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में अभी तक 915 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह कि राज्य का रिकवरी रेट बढ़ कर 48.13 पर पहुंच गया है। राज्य में अभी तक 7137 मरीजों कोरोना को हराया है।
गुजरात में अकेले अहमदाबाद में सबसे अधिक 10,841 मामले सामने आये हैं यहां 745 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद सूरत में 1,387 मामले सामने आए और 63 लोगों की मौत हुई है। वडोदरा में 885 मामले और 35 की मौत, गांधीनगर में 232 मामले और 13 की मौत, भावनगर में 119 मामले और 8 की मौत, मेहसाणा में 103 मामले और 4 की मौत, बनासकांठा में 102 मामले और 4 लोगों की मौत हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।