Move to Jagran APP

Gujarat Ahamdabad Coronavirus Update गुजरात में 3071 संक्रमित, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 256 नये मामले

Gujarat Coronavirus News Update गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 256 नये मामले दर्ज हुए हैं राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3071 तक पहुंच गयी है।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Sun, 26 Apr 2020 11:00 AM (IST)
Gujarat Ahamdabad Coronavirus Update गुजरात में 3071 संक्रमित, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 256 नये मामले
अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3071 तक पहुंच गयी है। जबकि मृतकों की संख्‍या 133 पर पहुंच गयी है। बीते चौबीस घंटे में 256 केस सामने आए जबकि 6 लोगों की मौत हुई। अकेले अहमदाबाद में 182 नए केस के साथ अब कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2003 पहुंच गई है। सूरत में 496, वडोदरा में 230 , राजकोट में 41, आणंद में भी 41 तथा भावनगर में 40 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

गुजरात में शनिवार सुबह तक 191 नये मामले दर्ज किये गये थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 2815 थी जिनमें से 127 सं‍क्रमितों की मौत हो चुकी थी।  29 लोग वेंटीलेटर पर थे और 265 लोग स्‍वस्‍थ होकर अपने घर जा चुके थे। अहमदाबाद की बात करें तो शनिवार सुबह तक यहां 1821 लोग कोरोना संक्रमित थे, 151 नये मामले दर्ज हुये थे। पिछले तीन चार दिन की तुलना में यहां संक्रमितों की संख्‍या दोगुनी हो गयी है ऐसी आशंका जतायी जा रही है अगर ऐसे ही मामले बढते रहे तो 15 मई तक यहां 50 हजार तक संक्रमित हो जाएंगे।  

Weather Update : इस राज्‍य में 30 अप्रैल तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, ऑरेंज अलर्ट जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।