Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

LS Polls 2024: गुजरात में 11 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स डालेंगे वोट, लोकसभा चुनाव में कितने मतदाताओं का योगदान; यहां पढ़ें पूरा डेटा

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 7 मई को आयोजित होंगे। बता दें कि कुल पंजीकृत मतदाताओं में से 2.54 करोड़ पुरुष और 2.39 करोड़ महिलाएं हैं। राज्य में 1503 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। अधिकारी ने कहा कि 87042 बैलेट यूनिट ईवीएम की 71682 कंट्रोल यूनिट और 29568 मतदान केंद्रों पर वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

By Agency Edited By: Shalini Kumari Updated: Sun, 17 Mar 2024 09:50 AM (IST)
Hero Image
गुजरात की 26 सीटों पर 4.92 करोड़ लोग डालेंगे वोट (फाइल फोटो)

पीटीआई, गांधीनगर। लोकसभा चुनाव में गुजरात की 26 सीटों के लिए 4.92 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र होंगे। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इनमें 11.32 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स और 10,322 ऐसे वोटर्स होंगे जिनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक है।   

7 मई को होगा मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी भारती ने शनिवार को कहा कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 7 मई को आयोजित होंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। बता दें कि कुल पंजीकृत मतदाताओं में से 2.54 करोड़ पुरुष और 2.39 करोड़ महिलाएं हैं। इसके साथ ही, राज्य में 1,503 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

40 लाख मतदाताओं की संख्या

भारती ने मीडिया से कहा, "गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या 2019 के चुनाव की तुलना में 43,23,789 बढ़ गई है। 5 जनवरी, 2024 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार कुल 4,94,49,469 मतदाता पंजीकृत हैं।"

सीईओ ने कहा, "राज्य चुनाव आयोग गुजरात में लोकसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है और मतदाता सूची, ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और मतदान केंद्रों के संबंध में विस्तृत व्यवस्था की गई है।" उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर निर्बाध और सुखद मतदान अनुभव सुनिश्चित करने के लिए विशेष योजना बनाई गई है।

29 हजार मतदान केंद्र पर होगी वोटिंग

अधिकारी ने कहा कि 87,042 बैलेट यूनिट, ईवीएम की 71,682 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 29,568 मतदान केंद्रों पर वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सितंबर 2023 के तीसरे सप्ताह से बाद मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन किया है, उन 16.5 लाख से अधिक लोगों को वोटर कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पर तेजी से काम किया जा रहा है।

सखी मतदान माथक केंद्र होंगे स्थापित

भारती ने कहा कि राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से प्रत्येक में एक मॉडल मतदान केंद्र होगा, जिसे इस अवसर के लिए सेल्फी बूथ से सजाया जाएगा। इन बूथों में पार्किंग और बैठने की सुविधा होगी। सीईओ ने कहा कि 1,274 मतदान केंद्र (प्रति विधानसभा सात सीटें) "सखी मतदान माथक" के रूप में स्थापित की जाएंगी, जो पूरी तरह से महिला अधिकारियों द्वारा प्रबंधित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का प्रबंधन दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा, जबकि युवा हर जिले में एक ऐसे केंद्र की देखभाल करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन पूरे गुजरात में लगभग 25,000 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।

उन्होंने कहा, "85 वर्ष और उससे अधिक उम्र के मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग लोगों को घर से मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। चुनाव संबंधी कार्यों के लिए राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों सहित कुल 4.5 लाख कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इनमें से 1.67 लाख से अधिक मतदान अधिकारी हैं।"

1.2 लाख पुलिसकर्मी होंगे तैनात

भारती ने कहा कि चुनाव के दौरान 1.2 लाख से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जायेंगे। अधिकारी ने कहा, "आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का निर्बाध कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। आचार संहिता के उल्लंघन और कानून-व्यवस्था के उल्लंघन के संबंध में शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने की व्यवस्था की गई है और दैनिक रिपोर्ट मुख्य चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी।"

गुजरात में कब होगा चुनाव?

चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात मई को तीसरे चरण में होगा। वहीं, वोटों की गिनती एक साथ ही चार जून को होगी।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Dates Out: इस दिन होगा गुजरात की सभी 26 सीटों पर लोकसभा का चुनाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल

19 अप्रैल से 7 चरणों में होगा मतदान

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में होंगे। 543 सदस्यीय लोकसभा के चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि 97 करोड़ से अधिक व्यक्ति मतदान करेंगे, जिसमें 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। देश के 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं। 

यह भी पढ़ें: CAA लागू होने के बाद गुजरात सरकार का बड़ा कदम, 18 पाक शरणार्थी को दी भारत की नागरिकता

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें