Lok Sabha Election 2024: AAP का गुजरात में चुनावी शंखनाद, अरविंद केजरीवाल बोले- देश को करेंगे भाजपा से मुक्त
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी कमर कस ली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में पार्टी ने शुक्रवार को गुजरात के वडोदरा से अपने अभियान की आधिकारिक शुरुआत कर दी। सीएम केजरीवाल ने इस दौरान भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि AAP पूरे देश को भाजपा से मुक्ति दिलाएगी।
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी कमर कस ली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में पार्टी ने शुक्रवार को गुजरात के वडोदरा से अपने अभियान की आधिकारिक शुरुआत कर दी। वहीं, आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुनावी अभियान के दौरान एक सभा को भी संबोधित किया।
भाजपा ने नहीं किया कोई कामः सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने इस दौरान भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक दिन पूरे देश को भाजपा से मुक्ति दिलाएगी। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने भाजपा को 156 सीटें दी, लेकिन इसके बाद भी पार्टी ने एक पैसे का भी काम नहीं किय।
Gujarat में CM @ArvindKejriwal की धमाकेदार Fiery Speech 🔥| Loksabha Elections 2024 #GujaratMeinBhiKejriwal https://t.co/WkhJo3hGN8
— AAP (@AamAadmiParty) March 15, 2024
सीएम केजरीवाल ने किया पंजाब मॉडल का जिक्र
सीएम केजरीवाल ने इस दौरान पंजाब के विकास मॉडल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप की सरकार को बने अभी दो साल ही हुए हैं और आप की सरकार ने यहां ढेर सारे काम कर दिये हैं।यह भी पढ़ेंः AAP Candidates List: पंजाब में AAP ने उतारे आठ उम्मीदवार, पांच मंत्रियों को भी दिया टिकट; देखें पूरी लिस्ट
गुजरात में AAP कर रही कमाल
उन्होंने कहा कि गुजरात में कहा जाता था कि यहां सिर्फ दो ही पार्टियों की चलती है, लेकिन पार्टी ने पहले ही चुनाव में भाजपा के गढ़ में 14 प्रतिशत की वोट शेयर के साथ पांच विधायकों ने जीत दर्ज की। सीएम केजरीवाल ने इसके लिए गुजरात की जनता को धन्यवाद भी दिया।यह भी पढ़ेंः Karamjit Anmol: पंजाब का यह सिंगर अब लड़ेगा लोकसभा चुनाव, CM मान से है खास रिश्ता; AAP ने इस सीट से दिया टिकट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।