Move to Jagran APP

Gujarat Politics: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में आम आदमी पार्टी को लगा झटका, अर्जुन राठवा ने छोड़ी पार्टी

आम आदमी पार्टी को गुजरात में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रो अर्जुन राठवा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें बीते कुछ दिनों से पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी छोडकर जहां कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं वहीं दो दिन पहले ही प्रदेश उपाध्‍यक्ष अर्जुन राठावा ने पद से इस्‍तीफा देने के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता भी त्‍याग दी।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Wed, 06 Sep 2023 08:06 PM (IST)
Hero Image
गुजरात में 'आप' के उपाध्‍यक्ष प्रो राठवा ने छोडी पार्टी।
अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। विधानसभा चुनाव में 5 सीट जीतकर उपस्थिति दर्ज कराने वाली आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। प्रदेश उपाध्‍यक्ष प्रो अर्जुन राठवा ने संगठन महामंत्री को अपना इस्‍तीफा भेजकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में आम आदमी पार्टी ने जोरदार माहौल बनाया। विविध वर्ग के लोगों का पार्टी को समर्थन मिला तथा कई नामी लोग पार्टी से जुडे।

प्राथमिक सदस्‍यता से भी राठवा ने दिया इस्तीफा

बीते कुछ दिनों से पार्टी के कच्‍छ, राजकोट, वडोदरा से लेकर अहमदाबाद के कार्यकर्ता पार्टी छोडकर जहां कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं वहीं दो दिन पहले ही प्रदेश उपाध्‍यक्ष एवं केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य प्रो अर्जुन राठावा ने पद से इस्‍तीफा देने के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता भी त्‍याग दी।

पार्टी के संगठन महामंत्री एवं सांसद डॉ संदीप पाठक एवं प्रदेश अध्‍यक्ष ईशुदान गढवी को अपना त्‍यागपत्र भेज दिया है। राठवा ने बताया कि पार्टी को गुजरात में करीब 13 फीसदी मत मिले लेकिन चुनाव के बाद पार्टी का कामकाज ठप है, निर्णय भी सामूहिक तरीके से नहीं लिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का जबरा फैन: सूरत के एक आर्किटेक्ट ने 7200 हीरों से बनाया PM का फोटो, बर्थडे पर देंगे उपहार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।