Gujarat: बोटाद जिले में भगवान हनुमान की विवादित तस्वीर को तोड़ा, वीडियो वायरल; 3 आरोपी गिरफ्तार
गुजरात में भगवान हनुमान मंदिर में विवादास्पद भित्तिचित्रों को तोड़ने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें मुख्य आरोपी हर्षद गढ़वी भगवान हनुमान की दिवारों पर बनाई तस्वीरों को तोड़ रहा है। घटना बोटाद जिले के सालंगपुर स्थित मंदिर के पास हुई है। पुलिस अधीक्षक किशोर बालोलिया ने कहा कि दो अन्य आरोपी भी इस घटना में शामिल है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 03 Sep 2023 03:12 PM (IST)
बोटाड, (गुजरात), एजेंसी। गुजरात के बोटाद जिले के एक प्रसिद्ध मंदिर में स्वामीनारायण संप्रदाय के संत सहजानंद स्वामी के सामने भगवान हनुमान की घुटने टेकते दिखाई गई भित्तिचित्रों (Graffiti) को कथित तौर पर तोड़ा गया। इस आरोप में शनिवार को पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
तोड़फोड़ का वीडियो वायरल
इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्य आरोपी हर्षद गढ़वी भगवान हनुमान की दिवारों पर बनाई तस्वीरों को तोड़ रहा है। घटना बोटाद जिले के सालंगपुर स्थित मंदिर के पास हुई है। पुलिस अधीक्षक किशोर बालोलिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो अन्य आरोपी जयसिंह भरवाड और बलदेव भरवाड भी इस घटना में शामिल है।कुछ महीने पहले ही मंदिर प्रबंधन ने धार्मिक परिसर में भगवान हनुमान की 54 फुट की मूर्ति स्थापित की थी। इसके दीवार के पीछे भगवान हनुमान की तस्वीर सहजानंद स्वामी को प्रणाम करते हुए लगी हुई थी, जिससे विवाद बढ़ा।
तस्वीरों को काली स्याही से पोता
कई गुटों में विभाजित स्वामीनारायण संप्रदाय सहजानंद स्वामी (1781-1830) को भगवान स्वामीनारायण के रूप में संदर्भित करता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी हर्षद गढ़वी प्रतिमा के पास पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की और काली स्याही भी लगाई। हर्षद की हरकत एक वीडियो में कैद हो गई, जो बाद में तेजी से वायरल हुई।
पुलिस ने हर्षद समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 153 (ए) (धर्म आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 506 (2) (आपराधिक) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिंदू धार्मिक नेताओं ने की थी यह मांग
दरअसल, इस तोड़फोड़ से पहले कुछ हिंदू धार्मिक नेताओं ने विवादास्पद भित्तिचित्रों को हटाने की मांग की थी। मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रविवार को श्रद्धालु धार्मिक परिसर के बाहर जमा हो गए क्योंकि किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। विवादास्पद भित्तिचित्रों में से एक में भगवान हनुमान को हाथ जोड़े हुए भगवान स्वामीनारायण के सामने घुटने टेकते हुए दिखाया गया है, जैसे कि वह स्वामीनारायण के शिष्य हों।
अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ मंदिर के दिलीपदासजी महाराज ने भी कहा कि किसी को भी ऐसे कृत्यों में शामिल नहीं होना चाहिए जो किसी धर्म का अपमान करते हों। धार्मिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बोटाद कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें भित्ति चित्र हटाने की मांग की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।