Move to Jagran APP

गुजरात के भरूच में भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार; 6 लोगों की मौत और 2 घायल

गुजरात के भरूच जिले में एक राज्य राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार के ट्रक से टकराने के बाद 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 घायल बताए जा रहे हैं पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। इसके बाद जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 19 Nov 2024 09:22 AM (IST)
Hero Image
गुजरात के भरूच में कार से ट्रक की टक्कर (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: गुजरात के भरूच जिले में एक राज्य राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार के ट्रक से टकराने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं, पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। 

मृतकों में से तीन लोगों की भावनगर निवासी मितेश चावड़ा (20) और चेतन भट्टी (26) और महावीर अग्रावत के रूप में पहचान हुई है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने घटना का जायजा लिया, साथ ही  घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंबूसर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

पहले गुजरात के इस जिले में हुआ था भीषण हादसा

वहीं इससे पहले गुजरात के आणंद जिले में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ था। हादसे  में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की तेज टक्कर हो गई थी, जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी।  साथ ही हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल थे और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

एक्सप्रेस हाईवे पर हुई जोरदार टक्कर

मिली जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट लग्जरी बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी तभी आणंद के पास एक्सप्रेस हाईवे पर हादसा हो गया। ये हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ। ट्रक और बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।

यह भी पढ़ें: तीन घंटे तक नचाया..., छात्र की रैगिंग से मौत का असली सच आया सामने; 15 सीनियर्स के खिलाफ FIR दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।