22 दिनों तक 14 भाषाओं में किया जाएगा ‘मन की बात’ कार्यक्रम का पाठ, 'रिले रीडिंग' कर बन सकता है नया रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ से प्रभावित होकर अहमदाबाद के पिराना गांव में तीर्थधाम-प्रेरणातीर्थ की ओर से 22 दिनों तक 14 भाषाओं में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का पाठ किया जाएगा। प्रेरणातीर्थ के ट्रस्टी हर्षद पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ के जरिये देश के हर वर्ग के लोगों से संवाद किया है। ज्ञात हाे मन की बात कार्यक्रम बहुत लाेकप्रिय है।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 30 Sep 2023 07:13 AM (IST)
राज्य ब्यूरो,अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ से प्रभावित होकर अहमदाबाद के पिराना गांव में तीर्थधाम-प्रेरणातीर्थ की ओर से 22 दिनों तक 14 भाषाओं में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का पाठ किया जाएगा। प्रेरणातीर्थ के ट्रस्टी हर्षद पटेल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ के जरिये देश के हर वर्ग के लोगों से संवाद किया है। पटेल का कहना है कि वह प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से बेहद प्रभावित हैं।
इसे लेकर रिकार्ड बनाना चाहते हैं। इसीलिए 14 भाषाओं में 'मन की बात’ की ‘ रिले रीडिंग’ का आयोजन किया है। हर्षद का कहना है कि इससे पहले करीब 400 घंटे तक ‘मन की बात’ की रिले रीडिंग हुई थी। उन्होंने कहा, तीर्थधाम-प्रेरणातीर्थ में लगातार 22 दिनों तक 500 घंटे से ज्यादा रिले रीडिंग करके नया रिकार्ड बनाएंगे। रिले रीडिंग 25 सितंबर से शुरू हो गया है और 16 अक्टूबर तक चलेगा। ज्ञात हाे मन की बात कार्यक्रम बहुत लाेकप्रिय है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।