Morbi Bridge Collapse: गुजरात के गृह मंत्री बोले- आपराधिक मामला किया गया दर्ज, हादसे में अब तक 141 की मौत
Morbi Bridge Collapse गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने की घटना पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि नेवी NDRF वायुसेना और सेना तेजी से पहुंच गई है। पूरी रात (खोज और बचाव कार्यों के लिए) 200 से अधिक लोगों ने काम किया है।
By Achyut KumarEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 07:40 AM (IST)
गांधीनगर, आनलाइन डेस्क। Morbi Bridge Collapse: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी (Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi) ने सोमवार को कहा कि मोरबी पुल टूटने के मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। रेंज आईजीपी के नेतृत्व में आज जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 141 लोगों की मौत इस हादसे में हुई है।
'पूरी रात 200 लोगों ने किया काम'
गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि नेवी, NDRF, वायुसेना और सेना तेजी से पहुंच गई थी। पूरी रात (खोज और बचाव कार्यों के लिए) 200 से अधिक लोगों ने काम किया है।
'मुख्यमंत्री ने किया हाई पावर कमेटी का गठन'
हर्ष संघवी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद से रवाना होते हुए कल ही एक हाई पावर कमेटी का गठन किया था। विभिन्न स्थानों पर तैनात सभी अधिकारियों को सुबह दो बजे तक मोरबी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें: Gujarat Suspension Bridge Collapse: आजादी से भी पहले बना था गुजरात में ढहा पुल, पांच दिन पहले ही हुई थी मरम्मत
मच्छू नदी पर बना 233 मीटर लंबा पुल टूटा
गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी जिले में रविवार शाम मच्छू नदी पर बना केबल पुल टूटने से अब तक 132 लोगों की मौत हो गई। पुल 233 मीटर लंबा था। हादसे के वक्त 300 से अधिक लोग पुल पर मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।