Move to Jagran APP

Gujarat में गोली की रफ्तार से जल्द दौड़ती दिखेगी Bullet Train, प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम हुआ पूरा

Bullet Train नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने सोमवार को कहा कि उसने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात में 100 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण पूरा कर लिया है। नवीनतम अधिग्रहण के साथ गुजरात महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली दमन एवं दीव में परियोजना के लिए 99.95 प्रतिशत भूमि अधिग्रहित कर ली गई है।

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 06:50 AM (IST)
Hero Image
Gujarat में गोली की रफ्तार से जल्द दौड़ती दिखेगी Bullet Train, प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम हुआ पूरा
पीटीआई, अहमदाबाद। नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने सोमवार को कहा कि उसने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात में 100 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

951 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की आवश्यकता

एनएचएसआरसीएल कहा कि गुजरात में अंतिम भूखंड सितंबर में सूरत जिले के कथोर गांव में अधिग्रहित किया गया था। गुजरात के आठ जिलों में परियोजना के लिए कुल मिलाकर 951.14 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने की आवश्यकता थी।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: पति से कर रही थी बात तभी आकर गिरा रॉकेट, इजरायल में हमास के हमले से भारतीय महिला घायल

नवीनतम अधिग्रहण के साथ गुजरात, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव में परियोजना के लिए 99.95 प्रतिशत भूमि अधिग्रहित कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन का परिचालन नियंत्रण केंद्र अहमदाबाद के साबरमती में स्थित होगा और तीन डिपो होंगे। इनमें से दो डिपो गुजरात के सूरत और साबरमती में होगा जबकि एक महाराष्ट्र के ठाणे में होगा। सरकार 2026 तक दक्षिण गुजरात में सूरत और बिलिमोरा के बीच बुलेट ट्रेन के पहले चरण का संचालन शुरू करना चाहती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने 14 सितंबर 2017 को अहमदाबाद में इस परियोजना की शुरुआत की थी। बुलेट ट्रेन से लगभग 508 किलोमीटर का सफर तीन से साढ़े तीन घंटे में तय होने की उम्मीद है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।