Move to Jagran APP

Gujarat Election 2022: मनसुख बसावा ने कहा- भाजपा में मौजूदा सांसदों और विधायकों के परिजनों को नहीं मिलेगा टिकट

गुजरात में चुनावी शंखनाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर में भाजपा उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार करने के लिए एक बैठक का नेतृत्व कर रहे हैं। शाह के इस बैठक के बीच भरूच से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने ट्वीट की जिससे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 04 Nov 2022 05:55 PM (IST)
Hero Image
मनसुख बसावा ने कहा कि मौजूदा सांसदों और विधायकों के परिजनों को नहीं मिलेगा टिकट। (फाइल फोटो)
भरूच, संकेत पारेख। गुजरात में चुनावी शंखनाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर में भाजपा उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार करने के लिए एक बैठक का नेतृत्व कर रहे हैं। गृह मंत्री शाह के इस बैठक के बीच भरूच से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने ट्वीट की जिससे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई। उन्होंने अपने ट्विट में कहा कि भाजपा में मौजूदा सांसदों-विधायकों के परिजनों को टिकट नहीं दिया जाएगा।

उम्मीदवारों के नाम पर जारी है मंथन

मालूम हो कि गुजरात विधान चुनाव के तारिखों के एलान के बाद आम आदमी पार्टी ने अधिक्तर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम पर लगातार मंथन कर रही है। इसी दौरान भरूच से भाजपा सांसद मनसुख बसावा ने ट्वीट कर दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मौजूदा सांसदों और विधायकों के परिजनों को भाजपा में टिकट नहीं दिया जाएगा।

मौजूदा सांसदों और विधायकों के परिजनों को नहीं मिलेगा टिकट

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'गुजरात प्रदेश संसदीय बोर्ड द्वारा गुजरात विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया गांधीनगर में चल रही है। मैंने और मेरी बेटी प्रतिबेन वसावा ने भी उम्मीदवारी की मांग की थी हालांकि पार्टी ने मौजूदा सांसदों और विधायकों के परिवार के लोगों को टिकट नहीं देने का निर्णय ली है।' उन्होंने आगे कहा कि हम पार्टी के फैसले का सम्मान करते हैं।

दूसरे दिन भी जारी है उम्मीदवारों के नाम पर मंथन 

उन्होंने अपने एक और ट्वीट में दावा किया कि पार्टी जिसको भी चुनावी मैदान में उतारेगी हम उसको जीताने के लिए काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को प्रदेश में भाजपा के उम्मीदवार और पार्टी को जीताने के लिए काम करना चाहिए। मालूम हो को गुजरात के सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने के लिए भाजपा लगातार मंथन कर रही है। पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में पहले दिन 47 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। बैठक का आज दूसरा दिन है और आगामी चुनाव में 58 उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-  उत्तरी गुजरात में कांग्रेस का पलड़ा भारी, कई विधायकों को मिल सकता है दोबारा मौका

यह भी पढ़ें- गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान, नड्डा बोले- फिर बनेगी भाजपा सरकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।