Semicon India Conference 2023 में PM मोदी बोले- सिर्फ दो साल में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात हुआ दोगुना
Semicon India Conference 2023। पीएम मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हवा का रुख बदला हुआ है। यह सब आप लोगों की वजह से संभव हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में आपके लिए अवसर ही अवसर हैं। उन्होंने सेमीकॉन इंडिया प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों से अपील भी की।
भारत में निवेशकों के लिए अवसर ही अवसर हैं- पीएम मोदी
#WATCH | At SemiconIndia Conference 2023, PM Narendra Modi says, "In India of the 21st century, there is immense opportunity for you. India's democracy, India's demography and dividend from India can double, triple your business." pic.twitter.com/NSGrrGjBTb
— ANI (@ANI) July 28, 2023
'सेमीकॉनइंडिया के माध्यम से संबंध अपडेट होते रहते हैं'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे सॉफ्टवेयर को अपडेट करना आवश्यक है, वैसे ही यह कार्यक्रम भी है। सेमीकॉनइंडिया के माध्यम से उद्योग, विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं के साथ संबंध अपडेट होते रहते हैं। मेरा यह भी मानना है कि संबंधों में तालमेल के लिए यह आवश्यक है।#WATCH जैसे सॉफ़्टवेयर को अपडेट करना आवश्यक है, वैसे ही यह कार्यक्रम भी है। सेमीकॉनइंडिया के माध्यम से उद्योग, विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं के साथ संबंध अपडेट होते रहते हैं। मेरा यह भी मानना है कि संबंधों में तालमेल के लिए यह आवश्यक है: सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2023 में… pic.twitter.com/qu0kQDopBI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023
''सिर्फ दो साल में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात हुआ दोगुना''
2014 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन 30 बिलियन डॉलर से भी कम था। आज यह 100 अरब डॉलर को पार कर गया है। सिर्फ दो साल में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दोगुना हो गया है। भारत में निर्मित मोबाइल फोन का निर्यात दोगुना हो गया है। जो देश कभी मोबाइल फोन का आयातक था, वह आज दुनिया के बेहतरीन मोबाइल फोन बनाकर उनका निर्यात कर रहा है।
#WATCH | At SemiconIndia Conference 2023, PM Narendra Modi says, "We are seeing exponential growth in India's digital sector and electronic manufacturing. A few years back India was a rising player in this sector and today, our share in global electronics manufacturing has… pic.twitter.com/KpQsIG63ke
— ANI (@ANI) July 28, 2023
'आज इंडस्ट्री 4.0 की गवाह बन रही है दुनिया'
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया इंडस्ट्री 4.0 की गवाह बन रही है। जब भी दुनिया में कोई औद्योगिक क्रांति आई है, तो उसकी नींव किसी भी क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाएं रही हैं। यह पहले की औद्योगिक क्रांतियों और अमेरिकी सपने के बीच का संबंध था। आज, मैं चौथी औद्योगिक क्रांति और भारतीय आकांक्षाओं के बीच वही संबंध देख सकता हूं।#WATCH | At SemiconIndia Conference 2023, PM Narendra Modi says, "Today, the world is becoming a witness to Industry 4.0. Whenever the world has undergone any industrial revolution, its foundation has been the aspirations of the people of any region. This was the relation between… pic.twitter.com/cCeLLHwIGb
— ANI (@ANI) July 28, 2023
सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन का विषय क्या है?
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सेमीकॉनइंडिया 2023 प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/ToQ9NzgKTP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान तीन समझौते पर हुए हस्ताक्षर
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान, तीन प्रमुख सेमीकंडक्टर समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.. पहला माइक्रोन प्रौद्योगिकी है... दूसरा अनुप्रयुक्त सामग्री, सबसे जटिल उपकरण जो सेमीकंडक्टर निर्माण में प्रयोग किया जाता है, उसका निर्माण भारत में किया जाएगा...तीसरा लैम रिसर्च, यह अपने सेमीवर्स प्लेटफॉर्म पर 60,000 इंजीनियरों को प्रशिक्षित करेगा।'गुजरात को सेमीकंडक्टर हब के रूप में स्थापित करें पीएम मोदी'
सम्मेलन को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है कि भारत में पहली बार सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाइयां गुजरात में खुल रही हैं। सेमीकंडक्टर क्षेत्र के लिए गुजरात सरकार द्वारा एक विशेष और समर्पित सेमीकंडक्टर नीति तैयार की गई है। हम चाहेंगे कि पीएम मोदी गुजरात को सेमीकंडक्टर हब के रूप में स्थापित करें।भारत में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा एएमडी
सेमीकंडक्टर इंडिया में एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) के ईवीपी और सीटीओ मार्क पेपरमास्टर का कहना है, "एएमडी अगले पांच वर्षों में भारत में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा। एएमडी अपनी आर एंड डी क्षमताओं को बढ़ाएगा... हम बेंगलुरु में अपना सबसे बड़ा डिजाइन सेंटर बनाएंगे..."#WATCH | Gandhinagar, Gujarat: Mark Papermaster, EVP and CTO, Advanced Micro Devices (AMD) at Semiconductor India says, "...AMD will invest $400 million in India in the next five years. AMD will enhance its R&D capabilities...We will build our largest design centre in… pic.twitter.com/Vt1bYREuYI
— ANI (@ANI) July 28, 2023
''अब भारत की बारी है''
SEMI के अध्यक्ष और सीईओ अजीत मनोचा कहते हैं, "...मुझसे पूछा गया है कि क्या भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग का हिस्सा बनने के लिए तैयार है...आज मैं कह सकता हूं कि यात्रा शुरू हो गई है। वर्तमान सेमीकंडक्टर उद्योग अगले 6-7 वर्षों में $ 1 ट्रिलियन उद्योग तक बढ़ने की संभावना है..अब भारत की बारी है...भारत एशिया में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अगला पावरहाउस होगा..."#WATCH | Gandhinagar, Gujarat: Ajit Manocha, President and CEO, SEMI at Semicond India says, "...I have been asked whether India is ready to be part of the global semiconductor industry...Today I can say the journey has begun. For the first time in India's history, geopolitics,… pic.twitter.com/lRUETP0PKs
— ANI (@ANI) July 28, 2023