PM Modi In Sabarmati Ashram: 'यह स्थान भारत का तीर्थ', पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम के कायाकल्प के मास्टर प्लान का किया शुभारंभ
PM Modi Gujarat Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को बड़ी सौगात देते हुए 85 हजार करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। पीएम 51 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी अहमदाबाद में डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) के आपेरशन कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और साथ ही उन्होंने 85 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी किया।
इसके बाद पीएम मोदी साबरमती में महात्मा गांधी के आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने आश्रम में एक पौधा लगाया। इसके बाद उन्होंने वहां की जनता को भी संबोधित किया।
साबरमती आश्रम का होगा कायाकल्प
पीएम मोदी ने कहा, "पूज्य बापू के ये साबरमती आश्रम हमेशा से ही एक अप्रतिम ऊर्जा का जीवंत केंद्र रहा है। हर किसी को जब-जब यहां आने का अवसर मिलता है, तो बापू की प्रेरणा हम अपने भीतर स्पष्ट रूप से अनुभव कर सकते हैं।"उन्होंने कहा, "आज 12 मार्च की ऐतिहासिक तारीख भी है। आज के ही दिन बापू ने स्वतंत्रता आंदोलन की धारा को बदला और दांडी यात्रा स्वतंत्रता के आंदोलन के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गई। पूज्य बापू का ये साबरमती आश्रम सदैव अतुल्य ऊर्जा का जीवंत केंद्र रहा है। जब भी हम यहां आते हैं तो हम बापू की प्रेरणा को अपने भीतर महसूस कर सकते हैं।"
'साबरमती से शुरू हुआ अमृत महोत्सव'
पीएम मोदी ने कहा, "आजाद भारत में भी ये तारीख ऐसे ही ऐतिहासिक अवसर के नए युग का सूत्रपात करने की गवाह बन चुकी है। 12 मार्च, 2022 को इसी साबरमती आश्रम से देश ने आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया था। दांडी यात्रा ने आजाद भारत की पुण्यभूमि तय करने में एक अहम भूमिका निभाई थी और अमृत महोत्सव के शुभारंभ ने अमृतकाल में भारत के प्रवेश का श्रीगणेश किया। अमृत महोत्सव ने देश में जन-भागीदारी का वैसा ही वातावरण बनाया, जैसा आजादी से पहले दिखा था।"
उन्होंने कहा, "आजादी के अमृत काल' में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने 'पंच प्रण' का संकल्प लिया। इस दौरान देश में 2 लाख से अधिक अमृत वाटिकाओं का निर्माण किया गया। 2 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए गए और जल संरक्षण की दिशा में कई क्रांतिकारी कदम उठाए गए। गौरतलब है कि देश में 70 हजार से ज्यादा अमृत सरोवर बनाये गये।"
पीएम मोदी ने कहा, "इसी दौरान 'हर घर तिरंगा' पूरे देश में राष्ट्रभक्ति की अभिव्यक्ति का एक बहुत बड़ा सशक्त माध्यम बन गया था। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत करोड़ों देशवासियों ने देश के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी।"साबरमती आश्रम का महत्व बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जो देश अपनी विरासत नहीं संजो पाता, वो देश अपना भविष्य भी खो देता है। बापू का ये साबरमती आश्रम, देश की ही नहीं, बल्कि मानवजाति की ऐतिहासिक धरोहर है। आजादी के बाद जो सरकारें रहीं, उनमें देश की ऐसी विरासत को बचाने की न सोच थी और न ही राजनीतिक इच्छाशक्ति थी। एक तो विदेशी दृष्टि से भारत को देखने की आदत थी और दूसरी तुष्टिकरण की मजबूरी थी। अतिक्रमण, अस्वच्छता, अव्यवस्था आदि ने हमारी विरासतों को घेर लिया था।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।