PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के मेगा शो ने बयां किया राजनीति का रुख, जहां से गुजरे वहीं उमड़ा जन सैलाब
PM Modi Gujarat Visit पीएम नरेन्द्र मोदी की गुजरात में दो दिन की यात्रा कई मायनों में अहम रही। मोदी जिन शहरों में गए उन्हें देखने को जनसैलाब उमड़ पड़ा। किसी नेता के प्रति ऐसी दीवानगी बहुत कम ही देखने को मिलती है।
By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar MishraUpdated: Fri, 30 Sep 2022 09:16 PM (IST)
गांधीनगर, शत्रुघ्न शर्मा। PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की गुजरात (Gujarat) में दो दिन की यात्रा कई मायनों में अहम रही। गुजरात को पहली मेट्रो व वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ देश को विश्व का पहला सीएनजी टर्मिनल तो मिला। 62 हजार परिवारों को अपना घर मिला। मोदी जिन शहरों में गए, उन्हें देखने को जनसैलाब उमड़ पड़ा। किसी नेता के प्रति ऐसी दीवानगी बहुत कम ही देखने को मिलती है।
गुजरात के लोगों में मोदी के प्रति दीवानगी
गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) से पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह मेगा शो प्रदेश की राजनीति का रुख बयां करता है, हालांकि भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल पहले से राज्य की विधानसभा की सभी सीटें जीतने का दावा करते रहे, लेकिन समय-समय पर यह आंकड़ा घटाते भी गए। कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (AAP) ने पानी, बिजली, शिक्षा, निशुल्क स्वास्थ्य, महिलाओं व बेरोजगारों को नकद भत्ते व किसानों की कर्ज माफी की घोषणाएं कर माहौल बनाने का प्रयास किया लेकिन सूरत, भावनगर, अहमदाबाद, गांधीनगर, अंबाजी में मोदी की सभा व रोड शो में उमड़ता जनसमूह बताता है कि प्रदेश की जनता आखिर में किसके साथ है।
विकास के मामले में आगे बढ़ रहा है गुजरात
मुख्यमंत्री के पद से विजय रूपाणी (Vijay Rupani) व उनके मंत्रिमंडल की विदाई के बाद पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में एक साल पहले सरकार का गठन हुआ, लेकिन एक साल में नई सरकार व उसके मंत्रियों ने भी यह साबित कर दिखाया राजनीतिक पंडितों ने उनकी प्रतिभा पर जो सवाल उठाऐ थे, वे बेमायने थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) लगातार गुजरात के दौरे करते रहे हैं तथा सरकार व संगठन को चुस्त व दुरुस्त करते रहे। विपक्ष भले राज्य सरकार को रिमोट से चलने वाली सरकार होने का आरोप लगाता हो, लेकिन गैरभाजपा शासित राज्यों के प्रशासन, पुलिस, महिला सुरक्षा व अपराध के आंकड़ों के साथ आर्थिक व आधारभूत ढांचे का विकास बताता है कि गुजरात प्रशासन व विकास के मामले में त्वरित गति से आगे बढ़ रहा है।
आस्था, विकास व आधुनिक तकनीक का संगम
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा में गुजरात में नवरात्र के दौरान पारंपरिक गरबा, सूरत में ड्रीम सिटी, 36वें नेशनल गेम्स से पहले ड्रोन शो, 62 हजार को आवास से विकास व स्वदेशी वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन व सीएनजी टर्मिनल से आधुनिक तकनीक की झलक देखने को मिली। मोदी की यात्रा का दूसरा दिन उत्तर गुजरात में मां अंबाजी की शरण में बीता। प्रधानमंत्री मोदी नवरात्र में नौ दिन तक निराहार व्रत करते हैं और मां अंबा में उनकी अटूट आस्था है। उनके प्रयासों से ही अरावली की पवर्तमालाओं के बीच बना गब्बर पर्वत माता के विविध स्वरूप का प्रतीक बन गया। मोदी के प्रयास से इसे शक्तिपीठ के रूप में विकसित किया गया है।पीएम मोदी का इन नेताओं ने किया स्वागत
अंबाजी से आबू रोड पहुंचे पीएम मोदी का राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं ने भव्य स्वागत किया। राजस्थान के लोगों ने मोबाइल टार्च जलाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
यह भी पढ़ेंः एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुका पीएम मोदी का काफिला, देखें वीडियोयह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल ने जिस रिक्शा चालक के घर किया था डिनर, उसने कहा-मैं हूं पीएम मोदी का फैन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।