शुक्रवार को गांधीनगर में सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष और सीईओ संजय मेहरोत्रा से पीएम मोदी ने मुलाकात की और उन्होंने भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए यूएस-आधारित कंपनी की योजनाओं पर चर्चा की। पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2023 कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कई दिलचस्प बातें बताई।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Sat, 29 Jul 2023 02:45 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के गांधीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2023 कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए जो इकोसिस्टम चाहिए, वह सब भारत में मौजूद है।
पीएम मोदी ने आगे कहा,"हमारे यहां दुनिया में सबसे कम कारपोरेट टैक्स है। नई मैन्यूफैक्चरिंग पर सरकार छूट दे रही है। कारोबार को आसान बनाया जा रहा है और सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए यहां फैक्ट्री स्थापित करने वालों को हम 50 प्रतिशत की वित्तीय सहायता दे रहे हैं। सिर्फ एक साल में सेमीकंडक्टर में निवेश को लेकर हवा का रुख बदल गया है।"
पीएम मोदी ने की माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष से मुलाकात
शुक्रवार को गांधीनगर में
सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष और सीईओ संजय मेहरोत्रा से पीएम मोदी ने मुलाकात की और उन्होंने भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए यूएस-आधारित कंपनी की योजनाओं पर चर्चा की।
बता दें कि कार्यक्रम में संजय मेहरोत्रा ने शिरकत करते हुए कहा," मैं भारत को सेमीकंडक्टर के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने के दृष्टिकोण के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं...माइक्रोन गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा अनुमान है कि गुजरात में हमारी परियोजना लगभग 5000 प्रत्यक्ष नौकरियां और अतिरिक्त 15,000 नौकरियां पैदा करेगी।"
85 करोड़ से अधिक लोगों के पास इंटरनेट कनेक्शन
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि भारत की क्षमता का पता इससे भी लगता है कि वर्ष 2014 से पहले मोबाइल फोन बनाने वाली सिर्फ दो यूनिट थी, आज 200 से अधिक है। वर्ष 2014 में इलेक्ट्रॉनिक्स का उत्पादन 30 अरब डॉलर से कम था जो अब 100 अरब डालर के स्तर को पार कर गया है। 85 करोड़ से अधिक लोगों के पास इंटरनेट कनेक्शन है।
वैश्विक हित के लिए हम अपना सामर्थ्य बढ़ाना चाहते हैं: पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में गरीबी तेजी खत्म हो रही है और नए मध्य वर्ग का उदय हो रहा है। एक ऐसे वर्ग का उदय हो रहा है जिसने कभी मोटरसाइकिल नहीं चलाई, लेकिन वह सीधे स्मार्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का उपयोग करेगा। उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ अपने लिए नहीं, वैश्विक हित के लिए अपने सामर्थ्य को बढ़ाना चाहता है। तभी वह यह कहते हैं कि यही समय है, सही समय है, देश के लिए तो हैं ही, दुनिया के लिए भी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।