Move to Jagran APP

PM Modi 27 सितंबर को देंगे गुजरात को बड़ी सौगात, 4.5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं करेंगे शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी शिक्षा क्षेत्र से संबंधित 4500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए 27 सितंबर को गुजरात का दौरा करेंगे। बता दें मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (Mission School of Excellence) परियोजना के तहत राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में 10000 करोड़ रुपये खर्च करेगी और सभी 35133 सरकारी और 5847 अनुदान प्राप्त स्कूलों को कवर करेगी।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Fri, 22 Sep 2023 06:04 PM (IST)
Hero Image
गुजरात मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत करेंगे 4.5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं करेंगे शिलान्यास
अहमदाबाद, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शिक्षा क्षेत्र से संबंधित 4,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए 27 सितंबर को गुजरात का दौरा करेंगे और आदिवासी बहुल छोटाउदेपुर जिले के बोडेली शहर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी बोडेली में करेंगे सभा को संबोधित

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा सचिव विनोद राव ने कहा, बोडेली में एक सभा को संबोधित करने से पहले, पीएम राज्य सरकार की 'मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' (Mission School of Excellence) पहल के तहत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

स्कूल के बुनियादी ढांचे के उन्नयन, नए और स्मार्ट कक्षाओं के साथ-साथ कंप्यूटर प्रयोगशालाओं के निर्माण के माध्यम से राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से पिछले साल अक्टूबर में अदालज में एक कार्यक्रम में पीएम द्वारा 'मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' लॉन्च किया गया था।

राव ने बताया, "मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत, पीएम 27 सितंबर को बोडेली में 4,500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में राज्य भर में बनने वाले नए क्लासरूम, स्मार्ट क्लासरूम और कंप्यूटर लैब शामिल हैं।"

ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर बनाए जा रहे हैं इको-फ्रेंडली मूर्तियां, एक महिला ने साबुन का उपयोग कर बनाई प्रतिमाएं

परियोजना से लगभग एक करोड़ छात्रों को मिलेगा सीधे लाभ

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा सचिव विनोद राव ने कहा, इस अवसर पर प्रधानमंत्री राज्य में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित कई नई योजनाएं भी शुरू करेंगे, जिनमें स्वामी विवेकानंद ज्ञान शक्ति आवासीय विद्यालय, रक्षा शक्ति विद्यालय, मुख्यमंत्री ज्ञान सेतु मेरिट छात्रवृत्ति और मुख्यमंत्री ज्ञान साधना मेरिट छात्रवृत्ति शामिल हैं।

मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परियोजना के तहत, राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी और सभी 35,133 सरकारी और 5,847 अनुदान प्राप्त स्कूलों को कवर करेगी।

सरकार ने पहले कहा था कि ये धनराशि राज्य भर के 41,000 सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में 50,000 नए क्लासरूम बनाने, 1.5 लाख स्मार्ट क्लासरूम, 20,000 नए कंप्यूटर लैब और 5,000 टिंकरिंग लैब बनाने पर खर्च की जाएगी। अनुमान है कि अगले पांच वर्षों में इस महत्वाकांक्षी परियोजना से लगभग एक करोड़ छात्रों को सीधे लाभ होगा।

ये भी पढ़ें: गुजरात हाई कोर्ट ने मां की महिमा का किया वर्णन, न्यायाधीश ने स्कंद पुराण का दिया उदाहरण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।