Move to Jagran APP

स्कूलों में पढ़ाई जाएगी जासूस रणछोड़ रबारी की गाथा, हिंदी फिल्‍म भुज में संजय दत्‍त ने निभाई है यह भूमिका

गुजरात माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यपुस्‍तक मंडल के निदेशक विनयगिरी गोस्‍वामी का कहना है कि स्‍कूल के बच्‍चों को गुजरात के इतिहास भुगोल आदि विषय पढ़ाने के साथ गुजरात की वीरगाथाओं को भी पढ़ाया जाएगा। ( जागरण - फोटो )

By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Thu, 04 May 2023 08:29 PM (IST)
Hero Image
हिंदी फिल्‍म भुज में रबारी की बहादुरी को फिल्‍माया गया है-
अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। गुजरात माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 7 की पुस्‍तक में वर्ष 1971 के भारत पाकिस्‍तान युद्ध के दौरान पा‍क सेना की जासूसी करने वाले रणछोड़ रबारी के बारे में पढ़ाया जाएगा। हिंदी फिल्म भुज में रबारी की भूमिका अभिनेता संजय दत्‍त ने निभाई थी।

भुगोल आदि विषय पढ़ाने के साथ गुजरात की वीरगाथाओं को भी पढ़ाया जाएगा

गुजरात माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यपुस्‍तक मंडल के निदेशक विनयगिरी गोस्‍वामी का कहना है कि स्‍कूल के बच्‍चों को गुजरात के इतिहास, भुगोल आदि विषय पढ़ाने के साथ गुजरात की वीरगाथाओं को भी पढ़ाया जाएगा। भारत व पाकिस्‍तान के बीच वर्ष 1965 व 1971 में हुए युद्ध के दौरान भारत के लिए पाक सेना की जासूसी करने वाले कच्‍छ गुजरात के रणछोड रबारी के बारे में कक्षा 7 की पाठ्यपुस्‍तकों में पढ़ाया जाएगा।

रबारी की गाथा

1971 के युद्ध के दौरान रबारी ने घायल होने के बावजूद भारतीय सेना की जीत के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी। गुजरात कच्‍छ के विध्‍याकोट बोर्डर की ओर से पाक सेना के 1200 जवान भारतीय सीमा में प्रवेश कर गये थे, रबारी चांदनी रात में भारतीय सैनिकों को एक छोटे रासते से सीमा पर पहुंचा दिया साथ ही पाक सैनिकों को गुमराह कर रण के मैदान में तितर बितर कर दिया था।

हिंदी फिल्‍म भुज में रबारी की बहादुरी को फिल्‍माया गया है अब गुजरात के स्‍कूली पाठ्यक्रम में रणछोड रबारी की वीर गाथा पढाई जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।