'अपने देवताओं का अपमान ना सहें सनातनी लोग', शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने हिन्दुओं से किया यह आह्वान
द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने हिन्दुओं से आह्वान किया है कि आपस में लडने के बजाए इस्लामी व ईसाई षड्यंत्रों के खिलाफ लडें । सनातन धर्म की रक्षा के लिए राजकोट में आयोजित संत संगोष्ठी में शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने कहा कि हिन्दू समाज के सामने धर्मांतरण लव जिहाद तथा विधर्मियों के षड्यंत्र सबसे बड़ी चुनौती है।
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने हिन्दुओं से आह्वान किया है कि आपस में लडने के बजाए इस्लामी व ईसाई षड्यंत्रों के खिलाफ लडें। शंकराचार्य ने 15 मई को रिलीज होने वाली महाराजा पिफल्म में देवी-देवताओं के अपमानजनक चित्रण पर भी नाराजगी जताई है।
हिन्दू समाज के सामने हैं कई चुनौतियां- शंकराचार्य
सनातन धर्म की रक्षा के लिए राजकोट में आयोजित संत संगोष्ठी में शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने कहा कि हिन्दू समाज के सामने धर्मांतरण, लव जिहाद तथा विधर्मियों के षड्यंत्र सबसे बड़ी चुनौती है। समाज के लोगों को आपस में लडने के बजाए धर्म की रक्षा के लिए, इस्लामी व ईसाई धर्मावलंबियों की ओर से मानव सेवा के नाम पर हिन्दुओं के खिलाफ की जा रही साजिशों से सावधान रहना चाहिए।
शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने की सनातन धर्म मानने वालों से ये अपील
शंकराचार्य ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के एक कार्यकर्ता की ओर से भेजे गये पत्र में बताया गया कि आगामी 15 मई को रिलीज होने वाली बॉलीवुड की पिफल्म महाराजा में भगवान द्वारिकाधीश व श्रीनाथ जी के पेंडुलम बनाकर अपमानित तरीके से प्रदर्शित किया गया है। सनातन धर्म के मानने वालों को अपने देवी व देवताओं के अपमान को सहन नहीं करना चाहिए।यह भी पढ़ेंःअयोध्या, पठानकोट और केरल में भी होगा NSG का सेंटर, किसी भी प्रतिकूल स्थिति में जवाबी कार्रवाई में मिलेगी मदद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।