Gujarat: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर चर्चा करेगा संघ, भुज में पांच नवंबर को बैठक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भुज में पांच से सात नवंबर तक होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और देशभर में उससे जुड़े कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह अगले वर्ष 22 जनवरी को होगा। इस महत्वपूर्ण कार्य में संघ की भागीदारी किस प्रकार होगी इस पर इस बैठक में चर्चा होगी।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 04 Nov 2023 04:00 AM (IST)
भुज, एजेंसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भुज में पांच से सात नवंबर तक होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और देशभर में उससे जुड़े कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह अगले वर्ष 22 जनवरी को होगा।
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने पत्रकारों को बताया कि श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मनाने के लिए देश के हर शहर और गांव में विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस महत्वपूर्ण कार्य में संघ की भागीदारी किस प्रकार होगी, इस पर इस बैठक में चर्चा होगी। इस बैठक के बाद सभी स्वयंसेवकों को जानकारी दी जाएगी और समाज से आह्वान किया जाएगा। आंबेकर ने कहा कि बैठक में संघ के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ सितंबर में पुणे में आयोजित अखिल भारतीय समन्वय बैठक में उठाए गए विषयों और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हाल ही में विजयादशमी संबोधन में उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।