Move to Jagran APP

'सरदार पटेल हर पीढ़ी को प्रेरित करेंगे', PM मोदी ने केवड़िया में 'लौह पुरुष' को दी श्रद्धांजलि; दिलाई एकता की शपथ

Sardar Patel Jayanti 2024 राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया जाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर एकता की शपथ भी दिलाई। सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने परेड देखी और कार्यक्रम को संबोधित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 31 Oct 2024 09:10 AM (IST)
Hero Image
Sardar Patel Jayanti 2024: पीएम मोदी ने केवड़िया में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पति की।(फोटो सोर्स: एएनआई)
एएनआई, केवड़िया। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। वल्लभभाई पटेल की आज 149वीं जयंती है। प्रधानमंत्री ने केवड़िया, गुजरात में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केवड़िया में सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। हर साल 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

सैन्य परेड का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में सैन्य परेड का आयोजन भी किया गया। देशभर से 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हुईं। इसके अलावा, सशस्त्र बल वीरता दर्शाने वाले कई प्रदर्शन भी किए। भारतीय वायुसेना के हवाई जहाज फ्लाईपास्ट कर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। परेड के दौरान एनएसजी कमांडोज ने दल ने मार्च किया। साथ ही बीएसएफ और सीआरपीएफ के दलों ने वीरता दर्शाने वाले प्रदर्शन किए।

देश की एकता में सरदार पटेल ने निभाई अहम भूमिका 

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ विश्व की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक है। देश की आजादी के बाद सभी राज्यों को साथ लाने में और देश को एक करने में सरदार पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी। उनके इसी योगदान को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। गुजरात के केडिया में दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति भी बनाई गई है। इसे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कहा जाता है। यह मूर्ति देश की एकता का प्रतीक है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।