Gujarat Poisonous Liquor: गुजरात में जहरीली शराब बेचने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच के लिए SIT गठित
Gujarat Poisonous Liquor गुजरात में जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई। 20 अन्य को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अवैध देशी शराब बनाने व बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है।
By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 07:42 AM (IST)
अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Gujarat Poisonous Liquor: गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।अवैध देशी शराब बनाने व बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उधर, रेंज पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है।
भावनगर रेंज आईजी मौके पर पहुंचेबोटाद में नभोई चौकडी के पास एक देशी शराब के अड्डे से रात को शराब पीकर घर लौटे एक दर्जन से भी अधिक लोगों की सुबह होते होते तबियत खराब हो गई। उल्टी, दस्त व बुखार की शिकायत के बाद उन्हें बरवाला के अस्पताल ले जाया गया। यहां रोजिंद गांव निवासी शांतिभाई परमार व छह अन्यों की मौत हो गई। कई लोगों का यहां उपचार चल रहा था, जिन्हें अब उपचार के लिए भावनगर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही भावनगर रेंज आईजी अशोक यादव व अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चार लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है, जबकि अपुष्ट सूत्रों के अनुसार जहरीली शराब के कारण अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।
नौ लोग भावनगर रेफररेंज आईजी ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी की अगुवाई में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। जांच के लिए आतंकवाद निरोधक दल (एटीएस) गुजरात के पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपेन भद्रन, भावनगर पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी भी अधिकारियों के साथ रोजिद गांव पहुंचे हैं। बरवाला अस्पताल से नौ लोगों को उपचार के लिए भावनगर रेफर किया गया है।
सरपंच का आरोपरोजिद गांव के सरपंच जेडी डुंगराणी का आरोप है कि उनकी शिकायत के बावजूद देशी शराब का कारोबर यहां चलता रहा। उन्होंने मार्च, 2022 में पुलिस व स्थानीय प्रशासन से गांव में देशी शराब के अड्डे चलने की शिकायत करते हुए इन्हें हटाने की मांग की थी। उनका आरोप है कि पुलिस ने उल्टे उन्हें ही थाने बुलाकर धमकाया।कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी व मनहर भाई पटेल का आरोप है कि गांव से लेकर गांधीनगर तक भाजपा के भ्रष्टाचार के कारण राज्य में शराबबंदी होने के बावजूद खुलेआम शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। दो दिन पहले ही राज्य सरकार की मंत्री मनीषा बेन सुथार के साथ एक समारोह में छोटा उदेपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष रश्मिभाई वसावा शराब के नशे में धुत्त होकर झूमते देखे गए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।