सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सवा करोड़ रुपये से अधिक की ठगी, पहली बार निवेश पर हुआ था 78 अमेरिकी डॉलर का मुनाफा
अहमदाबाद महानगर के साफ्टवेयर इंजीनियर ने वैवाहिक पोर्टल पर एक युवती से पहचान के बाद सवा करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का शिकार हो गया। कुलदीप को क्रिप्टोकरेंसी में भारी मुनाफे का लालच देकर उसने एक करोड़ 34 लाख रुपये ठग लिये। कुलदीप ने बताया कि उसने पहली बार एक लाख रुपये का निवेश किया तो उसे 78 अमेरिकी डालर का मुनाफा हुआ।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 11 Sep 2023 09:55 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। अहमदाबाद महानगर के साफ्टवेयर इंजीनियर ने वैवाहिक पोर्टल पर एक युवती से पहचान के बाद सवा करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का शिकार हो गया। कुलदीप पटेल ने पुलिस को बताया कि वैवाहिक पोर्टल पर अदिती नामक युवती से उसका परिचय हुआ। उसने स्वयं को विदेश में आयात-निर्यात के कारोबार से जुड़ी हुई बताया।
पहली बार निवेश किया तो 78 अमेरिकी डालर का हुआ मुनाफा
कुलदीप को क्रिप्टोकरेंसी में भारी मुनाफे का लालच देकर उसने एक करोड़ 34 लाख रुपये ठग लिये। कुलदीप ने बताया कि उसने पहली बार एक लाख रुपये का निवेश किया तो उसे 78 अमेरिकी डालर का मुनाफा हुआ। इसके बाद उसने 20 जुलाई से 31 अगस्त के बीच 18 टुकड़ों में करीब एक करोड़ 34 लाख रुपये का निवेश किया।
यह भी पढ़ेंः अमेरिका भेजने के नाम पर युवक से 45 लाख रुपये की ठगी, छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खाता फ्रीज होने की मिली सूचना
गत तीन सितंबर को जब उसने अपने आनलाइन अकाउंट से दो लाख 59 हजार रुपये निकालने का प्रयास किया तो खाता फ्रीज होने की सूचना मिली। ग्राहक सेवा अधिकारी से संपर्क किया तो उसने बताया कि अकाउंट अनफ्रीज करने के लिए 35 लाख रुपये और निवेश करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः 20 राज्यों में छह करोड़ की साइबर ठगी करने वाला गिरफ्तार
इससे चिंतित पटेल ने अदिती से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्हें अनुभव हुआ कि वह धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।