'बेटी के न्याय के लिए छोड़ दी थी नौकरी', सृष्टि रैयानी हत्याकांड केस पर पिता ने बयां की अपनी दास्तां
Srishti Raiyani Murder Case सृष्टि रैयानी के परिवार वालों को इंसाफ तो मिल गया है लेकिन बेटी की हत्या के बाद के दो साल उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे।16 मार्च 2021 को जेतपुर के जेतलसर में सृष्टि रैयानी की 34 बार चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 14 Mar 2023 12:25 PM (IST)
राजकोट, जागरण डेस्क। Srishti Raiyani Murder Case: सृष्टि रैयानी के परिवार वालों को इंसाफ तो मिल गया है लेकिन बेटी की हत्या के बाद के दो साल उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे।
16 मार्च, 2021 को जेतपुर के जेतलसर में सृष्टि रैयानी की 34 बार चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। सृष्टि के अलावा उसके भाई हर्ष पर भी हमला किया गया था। इस मामले में जेतपुर सत्र न्यायालय ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है।
दो साल रहे मुश्किल भरे
बेटी की हत्या को दो साल पूरे हो गए है लेकिन परिवार वालों का जख्म अब तक भरा नहीं है। सृष्टि के पिता किशोरभाई रैयानी ने बताया कि उनके लिए ये दो साल काफी मुश्किलों से गुजरे। गुजराती जागरण के साथ बातचीत के दौरान किशोरभाई रैयानी ने बताया कि ये एक ऐसा समय था जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। बेटी को न्याय दिलाने के लिए नौकरी छोड़ी, आलम यह रहा कि परिवार वालों को खाने-खाने को मोहताज होना पड़ा।क्या है पूरा मामला?
घटना दो साल यानी की 16 मार्च, 2021 की है। इस दिन सृष्टि के पिता किशोरभाई रैयानी और उनकी पत्नी किसी सिलसिले से शहर के बाहर गए हुए थे। घर पर दो ही सदस्य थे- सृष्टि और उसका भाई हर्ष। सृष्टि से एकतरफा प्यार करने वाला आरोपी जयेश सरवैया के दिमाग में इस दिन खून सवार हो गया था। जब घर में सृष्टि और उसका भाई हर्ष गहरी नींद मे सो रहे थे, तभी रात के करीब 2.30 से 2.45 बजे जयेश सरवैया घर में घुसा और सृष्टि पर चाकुओं से 34 बार हमला कर दिया।इससे पहले हर्ष कुछ समझ पाता, आवेश में आए जयेश ने सृष्टि के भाई पर भी लगातार 5 बार हमला किया। जब इस घटना की खबर माता-पिता को लगी तो वह तुरंत घर पहुंचे। घर का मंजर देख वह काफी हैरान हो गए थे क्योंकि सामने उनकी बेटी की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी, वहीं उनका बेटा गंभीर रूप से घायल था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।