Vadodara Violence: वडोदरा में दिवाली की रात दो समुदायों के बीच पथराव, दंगाइयों ने पुलिस पर फेंके पेट्रोल बम
दीपावली की रात गुजरात के वडोदरा में पानीगेट में मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास पत्थरबाजी की घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है।
By AgencyEdited By: Babita KashyapUpdated: Tue, 25 Oct 2022 10:33 AM (IST)
वडोदरा, एजेंसी। गुजरात के वडोदरा (Vadodara, Gujarat) में स्थित पानीगेट ( Panigate) में मुस्लिम मेडिकल सेंटर (Muslim Medical center ) के करीब दीपावली की रात पथराव (stone pelting) की घटना हुई। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई और तुरंत कार्रवाई की।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक डीसीपी यशपाल जगनिया (DCP Yashpal Jaganiya) के अनुसार स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। सीसीटीवी की फुटेज निकाली जा रही है और चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है। हादसे के बाद से ही पुलिस की टीम घटना की जांच में जुटी हुई है।
वडोदरा के पानीघाट दो गुटों में पत्थरबाजी
मिली जानकारी के अनुसार वडोदरा के पानीघाट इलाके में दीपावली की रात अचानक अराजकता का माहौल पैदा हो गया। यहां दो समुदाय के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।