Surat Mayor: दक्षेश मवानी नाटकीय ढंग से सूरत के मेयर के चुने गए, ऐसे मात खा गए AAP के पार्षद
बीजेपी के दक्षेश मवानी मंगलवार (12 सितंबर) को सूरत नगर निगम (SMC) का मेयर चुन लिया गया। वहीं इस पद के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने एक पार्षद को नामित किया था। दरअसल नगर निकाय की सामान्य बोर्ड बैठक से पहले बीजेपी ने घोषणा की थी कि उसने अगले ढाई साल के लिए क्रमशः मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए मवानी और नरेंद्र पाटिल को चुना है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Tue, 12 Sep 2023 04:07 PM (IST)
अहमदाबाद, एजेंसी। बीजेपी के दक्षेश मवानी मंगलवार (12 सितंबर) को सूरत नगर निगम (SMC) का मेयर चुन लिया गया। वहीं, इस पद के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने एक पार्षद को नामित किया था। दरअसल, नगर निकाय की सामान्य बोर्ड बैठक से पहले, बीजेपी ने घोषणा की थी कि उसने अगले ढाई साल के लिए क्रमशः मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए मवानी और नरेंद्र पाटिल को चुना है।
निवर्तमान मेयर हेमाली बोघावाला का ढाई साल का कार्यकाल खत्म होने की वजह से चुनाव जरूरी हो गया था। 120 सीटों वाले सूरत नगर निकाय में, बीजेपी के पास 93 पार्षद हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के पास 27 पार्षद हैं। यहां आप मुख्य विपक्षी पार्टी भी है। साल 2021 में निकाय चुनावों के बाद 12 आप पार्षदों ने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया।
AAP ने मेयर-डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार घोषित किया था
वहीं, धर्मेंद्र वावलिया और निराली पटेल उन नेताओं में से थे, जिन्हें आम आदमी पार्टी ने बैठक के दौरान क्रमशः मेयर और डिप्टी मेयर के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। जब बीजेपी और आप पार्षद सामान्य बोर्ड बैठक के लिए जमा हुए तो आप ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।दक्षेश मवानी को 91 वोट मिले
इसके बाद हुए चुनाव में दक्षेश मवानी को 91 वोट मिले, जबकि धर्मेंद्र वावलिया को मात्र 23 वोट मिले। वोटों का समान विभाजन तब दर्ज किया गया जब निराली पाटिल को 91 वोट मिले और पटेल को 23 वोट मिले। इस बीच, सोमवार को राजकोट, भावनगर और जामनगर शहरों में बीजेपी शासित नगर निकायों में नए महापौर और उपमहापौर भी चुने गए। नयना पेधदिया को राजकोट का मेयर चुना गया, जबकि नरेंद्रसिंह जडेजा ढाई साल के लिए लिए डिप्टी मेयर बनाए गए हैं।भरत बराड भावनगर के मेयर बनाए गए हैं और मोना पारेख उनकी डिप्टी बनीं हैं। जामनगर में सत्तारूढ़ बीजेपी के पहली बार नगरसेवक विनोद खिमसुरिया मेयर चुने गए हैं और कृष्णा सोढ़ा को डिप्टी मेयर चुना गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।