Move to Jagran APP

गुजरात ही नहीं अन्य राज्यों में भी आतंकियों के घुसने की आशंका, स्लीपर सेल की तलाश में जुटी जांच एजेंसी

श्रीलंका से आए चार आतंकियों के साथ अन्य कई आतंकियों के देश के अलग-अलग राज्यों में घुसने की आशंका जांच एजेंसी ने जताई है। एटीएस गांधीनगर के चिलोडा से पिछले दिनों तीन लोडेड रिवाल्वर व 20 कारतूस बरामद किए थे। जांच एजेंसी चिलोडा इलाके के सीसीटीवी फुटेज लेकर स्लीपर सेल की तलाश कर रही है। जांच का दायरा राजस्थान व महाराष्ट्र तक बढ़ाया गया है।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Fri, 24 May 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
जांच एजेंसी चिलोडा इलाके के सीसीटीवी फुटेज लेकर स्लीपर सेल की तलाश कर रही है।
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। श्रीलंका से आए चार आतंकियों के साथ अन्य कई आतंकियों के देश के अलग-अलग राज्यों में घुसने की आशंका जांच एजेंसी ने जताई है। एटीएस गांधीनगर के चिलोडा से पिछले दिनों तीन लोडेड रिवाल्वर व 20 कारतूस बरामद किए थे। जांच एजेंसी चिलोडा इलाके के सीसीटीवी फुटेज लेकर स्लीपर सेल की तलाश कर रही है।

जांच का दायरा राजस्थान व महाराष्ट्र तक बढ़ाया गया है। आतंकवाद निरोधक दस्ते ने गत रविवार को श्रीलंका से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद पहुंचे इस्लामिक स्टेट के चार आतंकियों को दबोच लिया था। एटीएस के उप अधीक्षक हर्ष उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गये चारों आतंकी मोहम्मद नुसरत (35), मोहम्मद फारुख (35), मोहम्मद नफरान (27) व मोहम्मद रासदीन (43) से पूछताछ के बाद आशंका है कि इनके साथ अन्य अलग-अलग राज्यों में भी आतंकियों को भेजा गया है।

गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान आदि राज्यों में आईएस के आतंकी व स्लीपर सेल होने की प्रबल आशंका है। चारों आतंकी को चार लाख रुपये व दो किलो चांदी देकर भेजा गया था। चांदी साथ देकर भेजने के पीछे उनको सर्राफा व्यापारी बताना था, ताकि कोई उन पर शक न करे। पैसों की तंगी की स्थिति में वे चांदी को बेचकर पैसों का इंतजाम कर सकते थे।

पकड़े गये चारों आतंकी पाकिस्तान में बैठै एक हैंडलर के इशारे पर काम कर रहे थे और इनमें से दो आतंकी नुसरत व नाफरान 35 से 40 बार भारत आ चुके हैं। एटीएस चिलोडा व आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि इन आतंकियों से जुड़े व्यक्ति तथा स्लीपर सेल को दबोचा जा सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।