Move to Jagran APP

Gujarat: गुजरात में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची की मौत, रेस्क्यू करके अस्पताल ले जाते समय हुई मौत; परिवार में मचा कोहराम

गुजरात के द्वारका जिले में सोमवार को एक बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को रेस्क्यू कर निकाल तो लिया गया था लेकिन उसकी बचाव के एक घंटे के भीतर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि लड़की का नाम एंजेल सखरा था जिसको बोरवेल से आठ घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद निकाला गया था।

By Jagran News Edited By: Jeet KumarUpdated: Tue, 02 Jan 2024 06:30 AM (IST)
Hero Image
गुजरात में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची की मौत
एएनआई, द्वारका। गुजरात के द्वारका जिले में सोमवार को एक बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को रेस्क्यू कर निकाल तो लिया गया था लेकिन उसकी बचाव के एक घंटे के भीतर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि लड़की का नाम एंजेल सखरा था, जिसको बोरवेल से आठ घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद बचाया गया और खंभालिया शहर के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई मौत

रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) डॉ केतन भारती ने एएनआई को बताया कि लड़की को आज रात 10:00 बजे से 10:15 बजे के बीच यहां लाया गया और जब वह यहां पहुंची, तो वह पहले ही मर चुकी थी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमने अपने बाल चिकित्सा छात्र को भेजा था, जो बोरवेल से बाहर निकालने के बाद बच्ची का इलाज कर रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई

आरएमओ भारती ने आगे कहा कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई होगी क्योंकि उसकी मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है। आगे डॉक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम हो चुका है और मौत का अंतिम कारण पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद बताया जाएगा। भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मी बचाव अभियान में शामिल थे। कार्रवाई के दौरान द्वारका जिला कलेक्टर अशोक शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।