Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए 89 सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों का दावा
गुजरात में एक दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए 89 सीटों पर 70 महिलाओं सहित 788 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने जहां सभी 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Fri, 18 Nov 2022 11:30 PM (IST)
अहमदाबाद, प्रेट्र: गुजरात में एक दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए 89 सीटों पर 70 महिलाओं सहित 788 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नामांकन पत्रों की जांच और उम्मीदवारी वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुजरात के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को बताया गया कि इन 788 उम्मीदवार में 339 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।
पहले चरण के लिए कुल 788 प्रत्याशियों का दावा
भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने जहां सभी 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी 88 सीटों पर, बहुजन समाज पार्टी ने 57 पर और आल इंडियन मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआइएमआइएम) ने छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। 89 सीटों के लिए 1,362 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। 15 नवंबर को जांच के बाद घटकर 999 रह गए। 17 नवंबर को कुछ उममीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद इनकी संख्या 788 रह गई।
रवि किशन ने गाया गुजराती भोजपुरी रैप
गुजरात चुनाव से पहले गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी अभिनेता, रवि किशन ने शुक्रवार को अपना 'गुजरात मा मोदी छे' गाना रिलीज किया है। गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन ने सोशल मीडिया पर अपना गुजराती-भोजपुरी मिक्स रैप सॉन्ग 'गुजरात मा मोदी छे' (मोदी गुजरात में है) रिलीज किया है, जिसे मृत्युंजय ने कंपोज किया है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर मुन्ना मिश्रा हैं।गुजरात की विशाल विरासत को दर्शाता है यह गाना
यह गाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी और भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी नीतियों के बारे में बताती है। इसके अलावा यह गाना, गुजरात में विकास, महात्मा गांधी और सरदार पटेल और सोमनाथ द्वारका की विरासत का वर्णन भी करता है। गाने के पोस्टर पर पीएम मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और रवि किशन की तस्वीरें हैं।
यह भी पढ़े: Gujarat Election 2022: रवि किशन ने गाया गुजराती-भोजपुरी रैप, गाने में झलकी गुजरात की समृद्ध विरासत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।