अहमदाबाद टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी देने वाले दो खालिस्तानी समर्थक गिरफ्तार
टेली मार्केटिंग वाली तरकीब ये धमकी कई लोगों को भेजा गया था। दरअसल धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद पुलिस इस मामले में विदेशी एंगल से जांच कर रही थी। जांच के दौरान आरोपितों की जानकारी मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार और पंजाब में मिलने लगी।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Sun, 12 Mar 2023 09:15 PM (IST)
अहमदाबाद, पीटीआई। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में घुसने की धमकी देने वाले एक खालिस्तान समर्थक ग्रुप द्वारा जारी किए गए वीडियो और आडियो संदेश के मामले में गुजरात पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मैहर तहसील के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने एक को रीवा और दूसरे को सतना जिले से गिरफ्तार किया है।
आरोपितों की गई पहचान
आरोपितों के नाम राहुल और नरेन्द्र बताए जा रहे हैं। पिछले गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आस्ट्रेलिया के पीएम एंटनी अलबनीस इस मैच को देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान आरोपितों ने एडवांस सिम बाक्स तकनीक का इस्तेमाल कर दर्शकों को स्टेडियम में जाकर मैच न देखने की धमकी दी थी। खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में संदेश जारी किया था, जिसमें धमकी दी गई थी कि घर में रहो, सुरक्षित रहो।
धमकी मिलने के बाद
टेली मार्केटिंग वाली तरकीब ये धमकी कई लोगों को भेजा गया था। दरअसल, धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद पुलिस इस मामले में विदेशी एंगल से जांच कर रही थी। जांच के दौरान आरोपितों की जानकारी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश बिहार और पंजाब में मिलने लगी। जिसके बाद मध्य प्रदेश के रीवा और सतना जिले से दो खालिस्तान समर्थकों को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया।सुविधा केंद्र का भंडाफोड़
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) जितेंद्र यादव ने कहा कि काल स्पूफिंग के लिए वहां स्थापित एक सुविधा केंद्र का भंडाफोड़ किया है। हमने सुविधा केंद्र से धमकी भरे वीडियो संदेश का पता लगाया और 11 सिम बाक्स, लगभग 300 सिम कार्ड, चार से पांच राउटर बरामद किए। आगे की जांच से पता चलेगा कि कौन लोग इसके पीछे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।