Gujarat News: खांसी के इलाज के लिए 2 महीने की बच्ची को गर्म लोहे की छड़ से दागा, आईसीयू में भर्ती हुई बच्ची
झोलाछाप डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर गर्म लोहे की रॉड से दागे जाने के बाद दो महीने की बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके तथा बच्चे की मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Sun, 12 Feb 2023 05:27 PM (IST)
पोरबंदर, पीटीआई। गुजरात के पोरबंदर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक नीम हकीम ने खांसी से पीडि़त दो महीने की बच्ची को लोहे की गर्म छड़ से दागा। पुलिस ने रविवार को बताया कि बच्ची की हालत बिगड़ गई, जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक सुरजीत महेदू ने कहा कि बच्ची को एक हफ्ते पहले खांसी और कफ हुआ था। जिसके बाद उसके माता-पिता ने घर पर घरेलू इलाज की कोशिश की, लेकिन उसे राहत नहीं मिली। इसके बाद बच्ची की मां उसे एक नीम हकीम देवराजभाई कटारा के पास ले गई।
कई प्राविधानों के तहत FIR हुई दर्ज
कटारा ने बच्ची के सीने और पेट को गर्म लोहे की छड़ से दागा। इसके बाद भी जब उसे राहत नहीं मिली तो माता-पिता बच्ची को पोरबंदर के भवसिंहजी जनरल अस्पताल ले गए। वहां ये मामला सामने आया। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि आरोपित झोलाछाप डाक्टर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके और बच्ची की मां के खिलाफ आइपीसी की धारा 324 और अन्य प्रविधानों के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। ये एफआइआर बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर दर्ज कराई गई है।
अस्पताल के डॉ. जय बडियानी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने पर 9 फरवरी को अस्पताल लाया गया था। उन्होंने कहा, "उसे आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। इलाज के दौरान हमने पाया कि उसके सीने पर लोहे की रॉड से दाग लगाया गया था।"
पुलिस ने कहा था कि इस महीने की शुरुआत में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक ढाई महीने की बच्ची की कथित तौर पर एक ओझा द्वारा 50 से अधिक बार गर्म लोहे की छड़ से ब्रांडिंग करने के बाद मौत हो गई थी। शाहडोल में तीन महीने की बच्ची को गर्म लोहे की छड़ से दागने का एक और मामला सामने आया है।
ये भी पढ़ें- विशेषज्ञों ने गिनाए मिट्टी की जांच से फसल की मार्केटिंग तक एग्री स्टार्टअप के लिए अवसर
ये भी पढ़ें- Fact Check Story: वायरल वीडियो में ‘न किसी की आंख का नूर हूं’ गजल को गाने वाले गायक संजय सावंत हैं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।