Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

संयुक्त राष्ट्र महासचिव आज गुजरात में, PM मोदी के साथ करेंगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार, ये है पूरा शेडयूल

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस अपनी टीम के साथ तीन दिवसीय भारत यात्रा के अंतिम दिन गुरुवार 20 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले गुटेरेस विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर विज़िट करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूएन महासचिव का स्वागत करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Vijay KumarUpdated: Thu, 20 Oct 2022 04:18 AM (IST)
Hero Image
यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर को देखेंगे

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस अपनी टीम के साथ तीन दिवसीय भारत यात्रा के अंतिम दिन गुरुवार 20 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले गुटेरेस विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर विजिट करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूएन महासचिव का स्वागत करेंगे। उसके बाद यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आतिथ्य में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर को देखेंगे और सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

इस दौरान दोनों वैश्विक नेताओं की बीच एक अलग से बैठक भी संभव है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी शामिल रहेंगे। गुटेरेस 18-20 अक्टूबर तक भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं। जनवरी 2022 में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से गुटेरेस की यह पहली भारत यात्रा है। इससे पहले वो साल 2018 में भारत की यात्रा पर आए थे।

LiFE मिशन कार्यक्रम में भाग लेंगे एंटोनियो

उसके बाद यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, और संयुक्त राष्ट्र एवं भारत सरकार के अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री के बहुप्रतीक्षित विचार LiFE मिशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़े: पाकिस्तान से सटी सीमा पर वायुसेना को मिलेंगे नए पंख, पीएम मोदी ने रखी एयरबेस की आधारशिला

जानें, क्या है LiFE मिशन!

2021 में ग्लासगो में COP26 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट (LiFE) अभियान के विचार को विश्व के समक्ष रखा था। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अगले दिन यानी 6 जून 2022 को एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रधानमंत्री ने LiFE मिशन की शुरुआत करते हुए बताया कि इस मिशन के पीछे विचार यह है कि हम ऐसी जीवनशैली अपनाएं जो हमारी धरती के अनुकूल हो और इसे नुकसान न पहुंचाए। उन्होंने कहा, ‘लाइफ मिशन’ अतीत से सीखता है, वर्तमान में संचालित होता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है।

देश के पहले 24X7 सोलर पॉवर्ड विलेज “मोढेरा” का दौरा करेंगे

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भारत के पहले पहले 24X7 सोलर पॉवर्ड विलेज “मोढेरा” का दौरा करेंगे। यहां वे उस चमत्कार को भी देखेंगे, जिसने भारत को चौबीसों घंटे सोलर आधारित ऊर्जा वितरण का एक नया ईकोसिस्टम दिया है।

उल्लेखनीय है कि 9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने गुजरात के मोढेरा को चौबीसों घंटे सोलर आधारित बिजली से ऊर्जा की ज़रूरत को पूरा करने वाला गांव घोषित किया था। मोढेरा गांव में 1,300+ ग्रामीण घरों में सोलर रूफटॉप के माध्यम से बिजली की व्यवस्था है। दिन के समय सोलर रूफटॉप से बिजली का वितरण होता है और रात के समय बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) जो कि सोलर पैनल्स से ही एकीकृत है, से ग्रामीण घरों में बिजली की सप्लाई की जाती है। इस दौरान एंटोनियो गुटेरेस स्थानीय लोगों से मुलाकात भी करेंगे और जानेंगे कि कैसे गुजरात सरकार और यहां के स्थानीय लोगों ने मिलकर इस परियोजना को सफल बनाया और इस परियोजना के पूरे होने पर उनके जीवन में क्या-क्या सकारात्मक बदलाव आए।

यह भी पढ़े: Ayodhya: रामलला का दर्शन करने वाले पहले पीएम हैं नरेंद्र मोदी, ब‍िना दर्शन लौटे चार प्रधानमंत्री

अपनी इस यात्रा के अंतिम पड़ाव में

यूएन महासचिव विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर को विज़िट करेंगे। साथ ही वे यहाँ हाल ही में उद्घाटित 3-डी प्रोजेक्शन जिसमें मोढेरा के समृद्ध इतिहास के बारे में बताया जाता है, का भी आनंद लेंगे। मोढेरा की अपनी यात्रा के शेष कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद यूएन महा सचिव अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और अपनी भारत यात्रा को अंतिम रूप देंगे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर