अनोखा मामला: 'मेरा वैवाहिक जीवन बर्बाद...', पति की याचिका पर पत्नी बोली- सप्ताह में दो दिन कम है क्या?
गुजरात हाई कोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक पत्नी ने अपनी पति की याचिका को चुनौती दी है। पत्नी ने कोर्ट में मुद्दा उठाया है कि महीने में दो वीकेंड अपने पति के घर जाना उसके वैवाहिक दायित्वों को पूरा करने के बराबर है या नहीं। पति ने फैमिली कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए कहा था कि उसका वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 18 Dec 2023 01:26 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात हाई कोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक पत्नी ने अपनी पति की याचिका को चुनौती दी है। पत्नी ने हाई कोर्ट में मुद्दा उठाया है कि महीने में दो वीकेंड अपने पति के घर जाना उसके वैवाहिक दायित्वों को पूरा करने के बराबर है या नहीं।
क्या है मामला?
दरअसल, महिला के पति ने फैमिली कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। उसने अपनी याचिका में कहा था कि उसकी पत्नी उसे पर्याप्त समय नहीं दे रही है, जिसके कारण उनका वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा है।
सूरत फैमिली कोर्ट में दायर की थी याचिका
बता दें कि पति ने पिछले साल सूरत फैमिली कोर्ट में हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 9 का हवाला देते हुए याचिका दायर की थी। पति ने कहा था कि उसकी पत्नी को हर दिन उसके पास आने और रहने का निर्देश दिया जाना चाहिए। पति ने फैमिली कोर्ट में कहा कि पत्नी हर दिन उसके साथ नहीं रहती है। बेटे के जन्म के बाद पत्नी काम का बहाना बनाकर अपने माता-पिता के पास रहने चली गई।वैवाहिक अधिकारों से रखा वंचित
पति ने बताया कि जब उसने नाराजगी जताई तो पत्नी एक महीने में सिर्फ दो बार ही उससे मिलने आती है। बाकी समय वह अपने माता-पिता के घर पर ही रहती है। पति ने कहा कि पत्नी ने उसके वैवाहिक अधिकारों से उसे वंचित रखा। साथ ही बेटे के स्वास्थ्य की चिंता किए बिना अपनी नौकरी को जारी रखा।
पत्नी ने पति की याचिका दी चुनौती
हालांकि, पत्नी ने इस महीने की शुरुआत में अपने पति की याचिका को हाई कोर्ट में चुनौती दी। पत्नी ने याचिका को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह एक महीने में दो वीकेंड अपने पति के साथ रह रही है तो यह बात वैवाहिक दायित्वों को पूरा करने के बराबर है या नहीं।यह भी पढ़ें- Gujarat: लाइव स्ट्रीम के दौरान HC के जजों के बीच झड़प, न्यायाधीश ने खुली अदालत में सहकर्मी पर तंज कसने के बाद मांगी माफी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।