Mrs India 2019: पूजा देसाई बनी 'मिसेज इंडिया 2019', पढ़े कैसे हासिल किया ये मुकाम
Mrs India 2019 वडोदरा की रहने वाली पूजा देसाई ने मिसेज इंडिया 2019 का खिताब पाकर शादीशुदा महिलाओं के लिए वाकई एक मिसाल कायम की है।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Wed, 25 Sep 2019 08:33 AM (IST)
वडोदरा, एएनआइ। Mrs India 2019 भारत जैसे देश में विवाह के बाद महिलाओं का सौन्दर्य प्रतियोगिता जीतना कोई आसान काम नहीं हैं, लेकिन अगर कड़ी मेहनत और लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पूजा देसाई ने जी हां मंगलवार को वडोदरा में आयोजित 'मिसेज इंडिया-प्राइड ऑफ द नेशन' में पूजा को इस खिताब से नवाजा गया। गृहिणी, देसाई, देश भर में 4,500 से अधिक प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बाद विजयी हुई।
बातचीत के दौरान पूजा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए हमें सुबह 7.30 बजे रिपोर्ट करना होता था और दिन भर हमें ट्रेनिंग दी जाती थी और फिर दिन में 2 बजे तक रैंप पर अभ्यास करते थे। ये बहुत कठिन था लेकिन इससे मेरे जीवन में बड़ा बदलाव आया है। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने काम और अपने निजी जीवन के बीच एक संतुलित कैसे बनाए रखा, उन्होंने कहा, 'अगर एक महिला ऐसा चाहती है तो समय प्रबंधन उसके लिए आसान है। शादी के बाद, हम अक्सर अपने बच्चों और ससुराल वालों के प्रति बढ़ती जिम्मेदारियों के ककारण अपनी पहचान भूल जाते हैं। लेकिन मेरा ये मानना है कि इससे बाहर आना जरूरी है।'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।