Vibrant Gujarat Global Summit: गुजरात समिट को मिल रहा बढ़िया रिस्पांस, स्मार्ट सिटी से राज्य के विकास को लगेंगे पंख
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन करके गुजरात सरकार राज्य में नए निवेश को आकर्षित कर रही है। 10 जनवरी से शुरू होने वाले इस आयोजन को देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की थीम गेटवे टू द फ्यूचर रखी गई है। गुजरात सरकार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के जरिए बड़ी मात्रा में निवेश की आशा कर रही है।
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन करके गुजरात सरकार राज्य में नए निवेश को आकर्षित कर रही है। 10 जनवरी से शुरू होने वाले इस आयोजन को देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' रखी गई है।
गुजरात सरकार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के जरिए बड़ी मात्रा में निवेश की आशा कर रही है। गांधीनगर की गुजरात इंडस्ट्रियल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT) सिटी, सूरत की डायमंड रिसर्च एंड मर्चेंटाइल (DREAM) सिटी और अहमदाबाद की धोलेरा स्मार्ट सिटी राज्य के विकास में चार चांद लगा रही हैं।
टेस्ला ग्रुप भी कर सकता है निवेश
ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि टेस्ला ग्रुप भी गुजरात में निवेश कर सकता है। यह आयोजन काफी खास है क्योंकि कोरोना की महामारी के बाद पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है। टेस्ला के गुजरात में निवेश को लेकर सीनियर मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि टेस्ला के निवेश करने पर बात चल रही है। इसको लेकर राज्य सरकार आशावादी है।गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी)
GIFT सिटी विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और मास्टर प्लानिंग के साथ भारत की पहली ऑपरेशनल स्मार्ट सिटी है। जो लंदन, शंघाई, न्यूयॉर्क, हांगकांग, सिंगापुर, दुबई आदि जैसे प्रसिद्ध शहरों के तर्ज पर विकसित की गई है। राज्य सरकार के द्वारा ग्रीनफील्ड परियोजना के रूप में विकसित की गई इस सिटी में वाणिज्यिक और आवासीय परिसर होंगे।
886 एकड़ में फैली गिफ्ट सिटी
गिफ्ट सिटी 886 एकड़ जमीन पर फैली है। इस सिटी में 620 लाख वर्ग फुट पर निर्माण कार्य हुआ है। इस सिटी में ऑफिस स्पेस, आवासीय, स्कूल, अस्पताल, होटल, क्लब, खुदरा और विभिन्न मनोरंजन सुविधाएं शामिल हैं। GIFT साबरमती नदी के तट पर स्थित है, जो गुजरात की व्यापारिक राजधानी (अहमदाबाद) और राजनीतिक राजधानी (गांधीनगर) को जोड़ता है। गुजरात राज्य भारत के विकास का इंजन बना हुआ है। हवाई कनेक्टिविटी के लिहाज से यह बेहतरीन जगह पर है। यह अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से केवल 12 किमी दूर स्थित है।
GIFT सिटी में विभिन्न सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के लिए इंटरनेशनल ऑपरेशन की सुविधा देते हुए समर्पित मल्टी सर्विस स्पेशल इकॉनोमिक जोन (SEZ) है। इसके अलावा GIFT मल्टी-सर्विसेज SEZ को भारत सरकार द्वारा अनुमोदित देश के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) का दर्जा प्राप्त है। भारत में आईएफएससी की स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है। इससे आर्थिक गतिविधि और राजस्व में वृद्धि होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।