Move to Jagran APP

पीएम मोदी का जबरा फैन: सूरत के एक आर्किटेक्ट ने 7200 हीरों से बनाया PM का फोटो, बर्थडे पर देंगे उपहार

PM Modi Birthdayपीएम मोदी के वैसे तो पूरी दुनियाभर में प्रशंसक हैं। भारत में इसकी तादाद थोड़ी ज्यादा ही है। देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री में पीएम मोदी का नाम लोग सबसे पहले लेते हैं। सितंबर के महीने में पीएम मोदी का जन्मदिन आता है और उनके प्रशंसक और समर्थक इस दिन को खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते। इसी तरह सूरत में भी पीएम का एक प्रशंसक निकला।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 05 Sep 2023 01:28 PM (IST)
Hero Image
सूरत के एक आर्किटेक्ट ने 7,200 हीरों से बनाया प्रधानमंत्री का फोटो (फोटो-ANI)
गुजरात, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को आता है। पीएम के समर्थकों और प्रशंसकों के लिए यह दिन बेहद खास होता है। सभी अपने-अपने तरीके से पीएम के जन्मदिन को मनाते हैं। इसबार प्रधानमंत्री अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। 

सूरत के एक आर्किटेक्ट इंजीनियर विपुल जेपी वाला ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास मनाने के लिए विशेष तयारी कर रहे हैं। विपुल जेपी वाला ने पीएम के जन्मदिन के लिए 7,200 हीरे से जड़ित चित्र बनाया है। वे इसे पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर उन्हें उपहार के रूप में देना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- गुजरात के सालंगपुर मंदिर विवाद का अंत, हनुमानजी के विवादास्पद भित्ति चित्र कल सूर्योदय से पहले हटाए जाएंगे

यह भी पढ़ें- Gujarat: सनातनी संतों ने किया स्वामीनारायण मंदिरों के बहिष्कार का एलान, थम नहीं रहा भित्ति चित्र विवाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।