Gujarat: सेप्टिक टैंक की सफाई बनी जानलेवा, बिहार के 4 मजदूरों की सूरत में दम घुटने से दर्दनाक मौत
सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हो रहे मजदूरों के मौत के आंकड़ें बढ़ते ही जा रहे है। ताजा माला गुजरात के सूरत के कमलेश्वर गांव से है जहां एक फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान बिहार के 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। मंगलवार शाम को पलसाना-कटोदरा रोड पर एक रंगाई फैक्ट्री में हुई। मृतक कर्मचारी फैक्ट्री की एक कॉलोनी में रहते थे।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Wed, 15 Nov 2023 09:22 AM (IST)
एएनआइ, सूरत। सूरत के कमलेश्वर गांव में एक फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम को पलसाना-कटोदरा रोड पर एक रंगाई फैक्ट्री में हुई।
बारडोली डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) एच एल राठौड़ ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि 'सेप्टिक टैंक की सफाई करने गए चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। आगे की जांच चल रही है। हम फैक्ट्री के वरिष्ठों से पूछताछ कर रहे हैं। सभी चार मृतक बिहार के निवासी हैं।' उन्होंने बताया कि मृतक कर्मचारी फैक्ट्री की एक कॉलोनी में रहते थे।
दम घुटने से हुई मौत
एक अधिकारी ने कहा, 'हमें बुधवार सुबह 6:30 बजे एक कॉल मिली जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और पता चला कि चार श्रमिकों की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई है।'अधिकारी के मुताबिक, वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि टैंक को सालाना कितनी बार साफ किया जाता है। घटना सूरत के पलसाना पुलिस थाने के इलाके में हुई। अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े: Exclusive: गुजरात के सालंगपुर में भगवान हनुमान को चढ़ाए जाएंगे एक-एक किलो के दो सोने के मुकुट, जानिए इसकी खासियत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।