Move to Jagran APP

तीन घंटे तक नचाया..., छात्र की रैगिंग से मौत का असली सच आया सामने; 15 सीनियर्स के खिलाफ FIR दर्ज

गुजरात के पाटन में एक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के कारण 18 साल के एक छात्र की मौत हो गई। अब पुलिस ने इस मामले में 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मेडिकल कॉलेज के 15 सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र से लगातार तीन घंटे तक डांस करवाया गाने गवाए और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 18 Nov 2024 02:12 PM (IST)
Hero Image
गुजरात के मेडिकल कॉलेज में छात्र के साथ रैगिंग पर बवाल (फोटो-जागरण)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: Gujarat MMBS Student Ragging Case: गुजरात के पाटन में एक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के कारण 18 साल के एक छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद से राज्य में बवाल मचा हुआ है, अब पुलिस ने 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि जूनियर छात्र को लगातार तीन घंटे तक प्रताड़ित किया गया। इसमें खास बात यह है कि इसके बाद कॉलेज ने कार्रवाई करते हुए 15 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज के 15 सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों से लगातार तीन घंटे तक डांस करवाया, गाने गवाए और उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। जिसके बाद जूनियर छात्र की मौत हो गई।

घटना को लेकर देर रात हुआ विरोध प्रदर्शन

वहीं कॉलेज की तरफ से एक एंटी-रैगिंग कमेटी का भी गठन किया गया और 15 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ बालीसाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।

इस घटना को लेकर देर रात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धारपुर में विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को धारपुर अस्पताल में एक छात्र की संदिग्ध मौत को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी की। इस बीच पुलिस और एबीवीपी छात्रों के बीच नोकझोंक भी हुई। जिससे यह मामला और गरमा गया। वहीं 8 एबीवीपी कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

ABVP के 8 कार्यकर्ता हिरासत में

घटना सामने आने के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। धारपुर मेडिकल कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसी बीच एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद एबीवीपी के 8 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

छात्र के भाई का इस मामले में क्या है तर्क?

वहीं इस मामले में छात्र के भाई धर्मेन्द्र मेथानिया का बयान सामने आया, उन्होंने बताया कि परिवार को कॉलेज और सरकार से न्याय मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'मुझे अपने चाचा का फोन आया कि मेरे चचेरा भाई को बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब मैं यहां पहुंचा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।'

यह भी पढ़ें: CG News: रायपुर के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करना पड़ा भारी, पांच मेडिकल छात्र एक महीने के लिए निलंबित

यह भी पढ़ें: Kerala: केरल के बैंक बन रहे एनआरआई जमा की पहली पसंद, साल-दर- साल बढ़ रही राशि

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।