Move to Jagran APP

Meri Maati Mera Desh: सूरत में छात्रों ने मानव श्रृंखला से बनाया भारत का मानचित्र; देखें यह शानदार नजारा

Independence day special 2023 गुजरात के सूरत जिले के श्री स्वामीनारायण गुरुकुल विद्यालय (Shri Swaminarayan Gurukul Vidyalaya) में स्वतंत्रता दिवस मनाने की शुरुआत हो चुकी है। सूरत में श्री स्वामीनारायण गुरुकुल विद्यालय के छात्रों ने मेरी माटी मेरा देश के नारे (Meri Maati Mera Desh program) को उजागर करते हुए भारत के मानचित्र के आकार का एक शानदार मानव श्रृंखला बनाया है।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 09 Aug 2023 08:12 AM (IST)
Hero Image
सूरत जिले में विद्यालय के छात्रों ने भारत के मानचित्र के आकार में एक मानव श्रृंखला बनाया। (फोटो सोर्स: एएनआई)
सूरत, एएनआई। इस साल 15 अगस्त को हमारे देश को आजाद हुए 76 साल पूरे हो जाएंगे। देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार है। देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 15 अगस्त का दिन काफी यादगार होता है, उस दिन पूरे मुल्क के स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

छात्रों ने भारत के नक्शे के आकार का बनाया मानव श्रृंखला

गुजरात के सूरत जिले के श्री स्वामीनारायण गुरुकुल विद्यालय (Shri Swaminarayan Gurukul Vidyalaya) में स्वतंत्रता दिवस मनाने की शुरुआत हो चुकी है। सूरत में श्री स्वामीनारायण गुरुकुल विद्यालय के छात्रों ने 'मेरी माटी, मेरा देश' के नारे (Meri Maati Mera Desh program) को उजागर करते हुए भारत के मानचित्र के आकार का एक शानदार मानव श्रृंखला बनाया है।

बता दें कि देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर जवानों के सम्मान में केंद्र सरकार 9 से 30 अगस्त तक देशभर में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम आयोजित करेगी। समापन समारोह 30 अगस्त को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा।

आखिर क्या है मेरी माटी मेरा देश?

पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 103 वें संस्करण के दौरान 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले बहादुर जवानों का सम्मान करना है। प्रधानमंत्री ने  आगे कहा था, इस अभियान के तहत, "हमारे अमर शहीदों" की याद में पूरे भारत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाएंगी।

दिल्ली लाए जाएंगे गांवों से कलश में मिट्टी और पौधे

 वीर शहीदों की याद में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख लगाए जाएंगे।" सरकार ने इस अभियान के लिए 'अमृत कलश यात्रा' की भी योजना बनाई है, जिसमें देशभर के गांवों से कलश में मिट्टी और पौधे दिल्ली लाए जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।