Vibrant Gujarat: 'वाइब्रेंट गुजरात को बनाएंगे सफल', सूरत में प्री-इवेंट सेमिनार का सफल आयोजन
आगामी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को लेकर गुरुवार को सूरत में टेक्सटाइल एंड अपैरल सेक्टर पर केंद्रित एक प्री-इवेंट सेमिनार आयोजित किया गया। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने गुजरात में कई कपड़ा कंपनियों के हालिया निवेश का जिक्र किया। साथ ही वाइब्रेंट गुजरात पहल उद्योग सचिवों और उनकी टीमों के प्रयासों की सराहना की। संघवी ने गारमेंट इंडस्ट्रीज का गर्मजोशी से स्वागत किया।
'वाइब्रेंट गुजरात को बनाएंगे सफल'
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेन्द्र पटेल जापान और सिंगापुर का करेंगे दौरा, गुजरात के लिए निवेश लाने पर रहेगा जोरदेशभर के विभिन्न राज्यों के कई इकाई और एमएसएमई मालिकों ने इस समिट में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और इसका महत्व बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है। पिछले कुछ दिनों में गुजरात में हमारे उद्योग सचिवों और उनकी पूरी टीम के समर्पित प्रयासों के साथ-साथ 'वाइब्रेंट गुजरात' पहल के माध्यम से आकर्षित कई कपड़ा कंपनियों के निवेश में वृद्धि देखी गई है।
Participated in the Pre-Vibrant Summit on the Textiles and Apparels Sector, along with minister Smt. @DarshanaJardosh ji.
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) November 23, 2023
A constructive engagement fostering collaboration and innovation in the textile industry. #PreVibrantSummit #Textiles pic.twitter.com/PKB2IGHd9n