Move to Jagran APP

Surat News: सूरत में पांच करोड़ रुपये से अधिक के हीरे की लूट, पांच गिरफ्तार

Surat News लूट तब हुई जब हीरों को वैन में रखा जा रहा था। अंगड़िया पुरानी बैंकिंग कुरियर प्रणाली है। इसके जरिये एक ग्राहक से दूसरे ग्राहक तक कीमती वस्तुएं और नकदी पहुंचाई जाती है। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे एक वाहन में सवार होकर उस कार का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं जो शहर के सरथाना इलाके में कीमती सामान से भरे बैग ले जा रही थी।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 04 Sep 2023 07:59 AM (IST)
Hero Image
सूरत में हीरे को लूटने वाले आरोपी पकड़े गए।
सूरत, प्रेट्र। गुजरात के सूरत में एक अंगड़िया से 5.5 करोड़ रुपये के हीरों की लूट का मामला सामने आया है। यह लूट तब हुई, जब हीरों को वैन में रखा जा रहा था। अंगड़िया पुरानी बैंकिंग कुरियर प्रणाली है। इसके जरिये एक ग्राहक से दूसरे ग्राहक तक कीमती वस्तुएं और नकदी पहुंचाई जाती है।

यह घटना शनिवार सुबह की है। पुलिस ने करीब तीन घंटे तक पीछा करने के बाद पड़ोसी जिले वलसाड से पांच लुटेरों को पकड़ लिया।

पुलिस उपायुक्त भक्ति ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे एक वाहन में सवार होकर उस कार का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं जो शहर के सरथाना इलाके में कीमती सामान से भरे बैग ले जा रही थी। उन्होंने बताया कि लुटेरे अंगड़िया के पास तब पहुंचे, जब वह बैग को एक वैन में रख रहा था। स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा की टीम गिरोह के वाहन को पड़ोसी वलसाड जिले में रोकने में सफल रही।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।