Gujarat: नग्न महिला से वॉट्सएप पर बात करना पड़ा भारी, प्यार भरी बातों के लिए युवक ने चुकाए छह लाख फिर...
गुजरात के सूरत में एक हीरा कारोबारी ने एक जालसाज महिला के शिकार में फंसकर छह लाख रुपये गंवा दिए। युवक ने सूरत क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कराया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जांच चल रही है। युवक ने बताया कि उसे किसी फर्जी पुलिस अधिकारी का भी कॉल आया था।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 21 Dec 2023 04:02 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, सुरत। गुजरात के सूरत में एक हीरा कारोबारी ने एक जालसाज महिला के शिकार में फंसकर छह लाख रुपये गंवा दिए। युवक ने सूरत क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कराया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
महिला ने फेसबुक पर भेजा रिक्वेस्ट
बता दें कि पूजा शर्मा नाम की एक महिला ने 32 वर्षीय हीरा कारोबारी को 13 अगस्त को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा, युवक ने रिक्वेस्ट स्वीकार किया और उस महिला से बात करने लगा। दोनों ने एक दूसरे के साथ नंबर शेयर किया और दोनों के बीच वॉट्सएप पर बातचीत शुरू हो गई।
महिला ने युवक को वीडियो कॉल का दिया ऑफर
महिला ने उस युवक को अपनी बातों में फंसा लिया और उसे न्यूड कॉल का ऑफर किया, युवक ने उसके जाल में फंसकर ऑफर स्वीकार कर लिया। युवक ने बताया कि महिला ने उसे वॉट्सएप पर वीडियो कॉल किया, जिसमें वह नग्न अवस्था में थी। युवक ने कहा कि महिला ने उसे भी नग्न होने के लिए कहा और युवक के नग्न होते ही उसने कॉल काट दी।युवक से पैसे की मांग
कुछ देर बाद पीड़ित युवक को एक अनजान नंबर से एक वीडियो मिला, जिसमें वह उस महिला के साथ नग्न अवस्था में दिख रहा था। इसके तुरंत बाद उसे एक व्यक्ति का फोन आया और पैसे मांगे। युवक उसकी चाल में फंसकर उसे पैसे भी भेज दिए, आरोपी ने अधिक पैसे की मांग की तो युवक ने क्राइम ब्रांच से संपर्क किया।
युवक ने बताया कि 14 अगस्त को पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति ने उसे वीडियो कॉल किया और अपनी पहचान डीएसपी सुनील दुबे के रूप में बताई। आरोपी ने पीड़ित युवक को फर्जी यूट्यूब अधिकारी संजय सिंघानिया से बात करने के लिए कहा, जिसने उसका वीडियो हटाने के लिए उससे पैसे मांगे।
युवक ने कई बार भेजे रुपये
युवक ने वीडियो हटाने के लिए अलग-अलग लेनदेन में 5.65 लाख रुपये भेज दिए। जब उसे अधिक पैसे के लिए धमकी मिलती रही, तो उसने साइबर हेल्पलाइन से संपर्क किया। आरोपियों पर आईपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।