Exclusive: अनंत-राधिका की शादी में किंजल दवे ने पहना लाखों रुपये का आउटफिट; फैशन डिजाइनर की जुबानी जानिए इसकी मेकिंग के बारे में
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। शादी से पहले परिवार ने कई तरह के जश्न मनाए जिसमें गरबा नाइट भी शामिल था। डांडिया नाइट मनाते हुए यह जोड़ा एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहा था। बता दें कि गुजरात की गरबा क्वीन किंजल दवे के गाने पर पूरे अंबानी परिवार समेत तमाम सेलेब्स झूमे थे।
किशन प्रजापति, वडोदरा। Anant Ambani and Radhika: देश के मशहूर और सबसे अमीर अंबानी परिवार के आंगन में शुभ अवसर आयोजित किया गया था। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए, जिसमें देश-विदेश की मशहूर हस्तियां जुटीं। इस शादी से पहले गरबा का आयोजन किया गया था जिसमें गुजरात की गरबा क्वीन किंजल दवे के गाने पर पूरे अंबानी परिवार समेत तमाम सेलेब्स झूमे थे।
इस परफॉर्मेंस में किंजल दवे ने चंदेरी सिल्क से बनी आउटफिट पहना था जीसने सबका ध्यान खींचा। अंबानी परिवार के गरबा में परफॉर्म करने वाली किंजल दवे का आउटफिट डिजाइन और तैयार करने वाले फैशन डिजाइनर अन्नू पटेल से गुजराती जागरण ने खास बातचीत की जिसे हम यहां पेश कर रहे हैं।
फैशन डिजाइनर अन्नू पटेल ने गुजराती जागरण को बताया कि किंजल दवे अंबानी परिवार में गरबा नाइट में परफॉर्म करने वाली थीं, इसलिए मैंने खासतौर पर यह आउटफिट डिजाइन किया था। किंजल दवे ने चंदेरी सिल्क से बना आउटफिट कैरी किया। इसमें बनारसी और कलंकरी पैच वर्क है। इसके अलावा इसमें ज्वेलरी पैच वर्क भी किया गया है। इस प्रकार इस पोशाक में हेन्ड वर्क और पैच वर्क किया है।
'इस आउटफिट की कीमत 1,90,000 रुपये'
फैशन डिजाइनर अन्नू पटेल ने आगे कहा कि किंजल दवे के आउटफिट को बनाने में 16 कारीगरों को 22 दिन लगे। इसमे चनिये का घेराव 8 से 9 मीटर का है और इस पर विंटेज वर्क किया गया है। इस आउटफिट की कीमत 1,90,000 रुपये है। इस आउटफिट की सबसे खास बात ये है कि ये दोबारा इस आउटफिट की कॉपी नहीं हो सकती, अगर कोई इसे दूसरी बार भी बनाएगा तो ये सिमिलर ही हो सकता है, लेकिन बिल्कुल वैसा नहीं हो सकता।
'किंजल दवे ने वीडियो पोस्ट कर के डिजाइनर अन्नू पटेल को धन्यवाद किया'