'रतन टाटा आज जीवित होते तो...', C-295 एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन पर बोले PM मोदी
PM Modi Vadodara Visit Live गुजरात के वडोदरा में पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने एक साथ रोड शो में हिस्सा लिया। वडोदरा में पीएम मोदी स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण हेतु टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। सी-295 प्रोग्राम के तहत 56 विमान निर्माण किए जाएंगे।
भारत स्पेन के बीच होगी द्विपक्षीय वार्ता
पीएम नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंच गए हैं। लक्ष्मी विलास पैलेस में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। दोनों प्रधानमंत्री के महल में दोपहर का भोजन भी करेंगे।TATA के विमान निर्माण प्लांट का हुआ उद्घाटन
#WATCH | Vadodara, Gujarat: On the inauguration of TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft, Tata Sons Chairman N Chandrasekaran says, "The final aircraft assembly complex for the first aircraft to be delivered is being set up here. I must commit to our Prime… pic.twitter.com/2DH5PwzFaQ
— ANI (@ANI) October 28, 2024
'रतन टाटा की आत्मा जहां भी होगी, आज बहुत खुश होगी'
#WATCH | Vadodara, Gujarat: On the inauguration of TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft, PM Narendra Modi says, "Recently, we lost the country's great son Ratan Tata ji. If he had been among us today, he would have been happy, but wherever his soul is, he would… pic.twitter.com/NRrLrR2X47
— ANI (@ANI) October 28, 2024
दोनों देशों के बीच साझेदारी को एक नई दिशा मिल रही: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने वडोदरा में स्पेन के प्रधानमंत्री स्वागत करते हुए कहा,"यह मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की पहली भारत यात्रा है। आज से हम भारत और स्पेन के बीच साझेदारी को एक नई दिशा दे रहे हैं। हम उद्घाटन कर रहे हैं। C-295 विमान उत्पादन फैक्ट्री यह फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों और 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' मिशन को मजबूत करेगी।'फुटबॉल को दोनों देशों के बीच जबरदस्त क्रेज'
पीएम मोदी ने कहा, "मैंने सुना है कि स्पेन में योग भी बहुत लोकप्रिय है। स्पेन का फुटबॉल भी भारत में बहुत पसंद किया जाता है। कल रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच हुए मैच की भी भारत में चर्चा हुई। बार्सिलोना की शानदार जीत की भी भारत में चर्चा हुई और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि स्पेन की तरह भारत में भी दोनों क्लबों के प्रशंसकों के बीच जुबानी जंग हुई।"#WATCH | Vadodara, Gujarat: PM Narendra Modi says, "...I have heard that yoga is also very popular in Spain. Spain's football is also very much liked in India. Yesterday, the match between Real Madrid and Barcelona was also discussed in India. Barcelona's spectacular victory was… pic.twitter.com/MnynPIbcI5
— ANI (@ANI) October 28, 2024