Gujarat: समोसे में गोमांस भरकर बेचने का भंडाफोड़, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार; ऑनलाइन बुकिंग के जरिए होती थी सप्लाई
गुजरात के वडोदरा में समोसे में गोमांस मिलाने का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। वडोदरा में न्यू हुसैनी समोसा सेंटर लंबे समय से गोमांस से बने समोसे की बिक्री कर रहा था ऑनलाइन बुकिंग के जरिए विविध इलाकों में इन समोसों की सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने 300 किलो गोमांस जब्त किया है।
जागरण संवाददाता, अहमदाबाद। गुजरात के वडोदरा में समोसे में गोमांस मिलाने का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, वडोदरा में न्यू हुसैनी समोसा सेंटर लंबे समय से गोमांस से बने समोसे की बिक्री कर रहा था, ऑनलाइन बुकिंग के जरिए विविध इलाकों में इन समोसों की सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने 300 किलो गोमांस जब्त करने के साथ कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
जांच में गोमांस होने की हुई पुष्टि
वडोदरा पुलिस उपाधीक्षक पन्ना मोमाया ने बताया कि वडोदरा के न्यू हुसैनी समोसा सेंटर के समोसों में गौ मांस होने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर 300 किलो मांस जब्त किया तथा तैयार समोसे को जब्त कर फोरेंसिक साइंस लैब में भेज दिया। जांच रिपोर्ट में गोमांस होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
समोसा सेंटर का संचालन युसुफ शेख करता था तथा उसके पिता भी समोसे के कारोबार से जुड़े थे। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि समोसे के लिए भालेज गांव का इमरान कुरैशी गोमांस की आपूर्ति करता था। पुलिस ने युसुफ समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।अधिक मुनाफा कमाने का था भूत सवार
पुलिस का मानना है कि अधिक मुनाफा कमाने के लिए समोसा सेंटर के मालिक ने गोमांस के समोसे की बिक्री शुरु की। यह ऑनलाइन बुकिंग ऐप के जरिए समोसे का ऑर्डर लेकर वडोदरा के विविध इलाकों में समोसे पहुंचाता था। आरोपी युसुफ शेख के पिता ने समोसे का कारोबार शुरू किया था, अब युसुफ इस कारोबार को संभाल रहा है।यह भी पढ़ेंः Pakistan: अपने राग से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, सऊदी प्रिंस से मिले शहबाज तो फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।