Move to Jagran APP

Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 8210 नए मामले और 82 लोगों की मौत

Coronavirus अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2240 है जबकि मौत का आंकड़ा 12 है। पिछले चौबीस घंटे में राज्‍य में 14 हजार 483 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंचे। राज्‍य में हाल सक्रिय केसों की संख्‍या एक लाख 4908 है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sun, 16 May 2021 10:25 PM (IST)
Hero Image
गुजरात में कोरोना के 8210 नए मामले और 82 लोगों की मौत। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8210 केस सामने आए, जबकि 82 लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2240 है, जबकि मौत का आंकड़ा 12 है। पिछले चौबीस घंटे में राज्‍य में 14 हजार 483 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंचे। राज्‍य में हाल सक्रिय केसों की संख्‍या एक लाख 4908 है। कोरोना से अब तक राज्‍य में 9121 की मौत हो चुकी है। राज्‍य में कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने की दर 84.85 प्रतिशत है। राज्‍य में अब तक प्रथम व दूसरी लहर में सात लाख 52 हजार 619 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से अब तक छह लाख 38 हजार 590 लोग कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंच गए हैं। गुजरात में गुरुवार को 29844 का टीकाकरण हुआ, जबकि अब तक एक करोड़ 47 लाख 81755 टीके लगाए जा चुके हैं।

अहमदाबाद महानगर पालिका इलाके में 2244 केस व 12 की मौत दर्ज की गई, जबकि सूरत महानगर पालिका क्षेत्र में 482 केस व सात की मौत, वडोदरा महानगर पालिका में 519 केस व 4 की मौत, राजकोट महानगर पालिका में 372 केस व चार मौत, जामनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 212 केस व चार की मौत, भावनगर महानगर पालिका में 160 केस व दो की मौत, जूनागढ़ महानगर पालिका क्षेत्र में 184 केस व चार की मौत, तथा गांधीनगर महानगर पालिका में कोरोना संक्रमण के 84 मामले सामने आए तथा कोई मौत नहीं हुई है।

गुजरात के जिलों में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले इस प्रकार हैं। वडोदरा जिले में संक्रमितों की संख्‍या 363, जूनागढ़ में 227, आणंद में 232, सूरत जिला में 223 केस, पंचमहाल में 195, गीर सोमनाथ में 177, मेहसाणा में 174, कच्‍छ में 173, साबरकांठा में 171, अमरेली में 167 केस, खेडा में 165, राजकोट जिला में 163, अरवल्‍ली में 141, दाहोद में 123, बनासकांठा में 116, गांधीनगर जिला में 110, भावनगर जिला में 109, जामनगर में 107, वलसाड में 107, भरुच में 102 केस, महीसागर में 98, पाटण में 98, नवसारी में 70, देवभूमि द्ववारिका में 59, पोरबंदर में 55, नर्मदा में 53, सुरेंद्रनगर में 50, अहमदाबाद जिला में 38 केस, छोटा उदेपुर में 31, तापी में 27, मोरबी में 24, बोटाद में 12 तथा डांग जिले में सबसे कम छह केस आए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।