बोटिग के रेट निर्धारित करेगी एडीसी द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय कमेटी, टाय ट्रेन का भी बन रहा एस्टीमेट
अंबाला के सुभाष पार्क में बोटिग का ठेका हुए एक हफ्ते का समय गुजर गया है और पार्क की झील में बोट भी आ गई हैं।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 29 May 2022 12:03 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अंबाला : सुभाष पार्क में बोटिग का ठेका हुए एक हफ्ते का समय गुजर गया है और पार्क की झील में बोट भी आ गई हैं। लेकिन इसके बाद भी आमजन को बोटिग की सुविधा नहीं मिल रही है क्योंकि बोटिग के रेट नगर परिषद द्वारा अभी तक निर्धारित नहीं किए गए हैं। इसलिए आमजन की इस परेशानी का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अंबाला सचिन गुप्ता ने नगर परिषद अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की है ताकि बोट के रेट तय किए जा सकें।
यह अधिकारी हैं शामिल नगर परिषद के जिन अधिकारियों को बोटिग के रटे तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसमें छावनी के उपमंडल अधिकारी डा.बलप्रीत सिंह, नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता विकास धीमान, परिषद इंजीनियर प्रीतपाल सिंह, कार्यकारी अधिकारी रविद्र सिंह व नगर परिषद सचिव राजेश कुमार शामिल हैं। निर्देश मिलते ही सभी अधिकारियों ने आपसी तालमेल से कार्य आरंभ कर दिया है।
यह हो सकते हैं रेट
बोटिग के रेट निर्धारण के लिए चंडीगढ़ की सुखना लेक का फार्मूला अपनाने की योजना है। लेकिन सुखना लेक सुभाष पार्क झील से कई गुना बड़ी है और यहां बोटों की संख्या भी लगभग 30 से अधिक और किराया प्रति व्यक्ति लगभग 300 रुपये है। जबकि सुभाष पार्क में बोटिग के लिए 100 से 200 रुपये निर्धारित किए जा सकते हैं। पैडल मारने वाली बोट के लिए 20 से 30 मिनट का समय और मोटर बोट के लिए 2 से 3 मिनट का समय निर्धारित किया जा सकता है। जल्द चलेगी टाय ट्रेन
सुभाष पार्क में बोटिग आरंभ होते ही अगला कार्य टाय ट्रेन को चलाने का रहेगा। इसके लिए दो अलग-अलग कंपनियों से संपर्क किया गया है। उनसे टाय ट्रेन के संबंध में नगर परिषद अधिकारियों की मंत्रणा जारी है। जल्द ही टाय ट्रेन को लेकर एस्टीमेट तैयार किया जाएगा और इसे अप्रूवल के लिए विभागीय अधिकारियों को भेजा जाएगा। बोटिग के लिए तैयार 8 बोट झील में बोटिग के लिए 8 बोट रखी गई हैं। इसमें 6 बोट पैडल मारने वाली और दो मोटर बोट हैं। मोटर बोट में सैर करने वाले व्यक्तियों को कुछ अतिरिक्त शुल्क खर्च करना होगा। क्योंकि मोटर बोट पेट्रोल पर चलती है और इसमें 1 घंटे के हिसाब से 15 लीटर पेट्रोल की खपत होती है। अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। बोटिग शुल्क निर्धारित करने को लेकर तैयारी चल रही है। जल्द ही इसकी सूचना दे दी जाएगी। विकास धीमान, कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।