Move to Jagran APP

आखिर सीनियर डीसीएम हरि मोहन का रुक गया तबादला

आखिरकार भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आइआरटीएस) के अधिकारी हरि मोहन का तबादला रुक गया। उनकी सीनियर डीसीएम की कुर्सी बरकरार रहेगी। बुधवार को उत्तर रेलवे मुख्यालय ने तबादला रद करने के लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Mar 2021 07:38 AM (IST)Updated: Thu, 18 Mar 2021 07:38 AM (IST)
आखिर सीनियर डीसीएम हरि मोहन का रुक गया तबादला

दीपक बहल, अंबाला

आखिरकार भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आइआरटीएस) के अधिकारी हरि मोहन का तबादला रुक गया। उनकी सीनियर डीसीएम की कुर्सी बरकरार रहेगी। बुधवार को उत्तर रेलवे मुख्यालय ने तबादला रद करने के लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। तबादले के खेल में बेदाग सीनियर डीसीएम हरि मोहन का अंबाला रेल मंडल में कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटा दिया था। दैनिक जागरण ने भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। बिना कारण तबादला करने का मामला उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल तक पहुंचा। अंबाला रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) जीएम सिंह भी तबादले से नाखुश थे जो हरि मोहन के पक्ष में उतर आएं। जीएम सिंह ने महाप्रबंधक से अनुरोध किया जिसके बाद सीनियर डीसीएम को राहत मिल गई।

बता दें कि हरि मोहन का तबादला अंबाला में ही सीनियर डीएसओ कर दिया गया था। अंबाला से पहले फिरोजपुर मंडल में भी उनको छह माह बाद ही हटा दिया गया था। सीनियर डीसीएम का कार्यकाल चार साल का होता है। सिर्फ दाग, शिकायत होने पर अधिकारी को हटाया जाता है लेकिन सीनियर डीसीएम का तबादला का कारण प्रशासनिक ही बताया गया है। हरि मोहन से पहले अंबाला में सीनियर डीसीएम चार-चार साल तक कार्यरत रहे हैं। लेकिन उनको पहले ही तबादला कर दिया गया था। अंबाला से पहले फिरोजपुर मंडल में ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन से उभरे विवाद के बीच हरिमोहन का कार्यकाल पूरा होने से पहले तबादला अंबाला मंडल कर दिया गया था।

सूत्रों का कहना है कि अंबाला में हरि मोहन का तबादला करने से पहले डीआरएम से भी बात नहीं की गई। जबकि, कार्यकाल से पहले तबादला करने के कारण होने चाहिए। अचानक हरि मोहन का तबादला होने से मंडल ही नहीं दिल्ली के भी कई अधिकारी हैरान थे। जबकि, अधिकारी का तबादला होने से पहले चर्चाएं आरंभ हो जाती हैं, लेकिन हरि मोहन का चुपचाप तबादला आदेश जारी कर दिया गया था। यह आदेश भी तब जारी हुए जब हरि मोहन महाप्रबंधक के निरीक्षण पर आने की तैयारियों में जुटे थे। जब अंबाला में जीएम आएं तो डीआरएम भी हरि मोहन के पक्ष में दिखे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.