Ambala News राज्यपाल ने अंबाला प्रशासन से बात की और अंबाला एसपी के आदेशों पर डीएसपी हेडक्वार्टर रमेश कुमार और बलदेव नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार दलबल के साथ यहां पहुंचे। गुरुकुल में पानी तीन से चार फुट तक भर चुका था लेकिन पुलिस कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सभी छात्राओं को सुरक्षित निकाल लिया।
By Edited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 11 Jul 2023 05:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अंबालाः शहर
घग्गर का बांध टूटने के चलते अचानक चमन वाटिका गुरुकुल के छात्रावास में पानी घुस गया। इस छात्रावास में करीब 731 छात्राएं रह रही थीं। चमन वाटिका प्रबंधन ने इस मामले की जानकारी आचार्य देवव्रत जोकि गुजरात के राज्यपाल हैं के संज्ञान में डाला।
इसके बाद उन्होंने अंबाला प्रशासन से बात की और अंबाला एसपी के आदेशों पर डीएसपी हेडक्वार्टर रमेश कुमार और बलदेव नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार दलबल के साथ यहां पहुंचे। गुरुकुल में पानी तीन से चार फुट तक भर चुका था। लेकिन पुलिस कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी छात्राओं को सुरक्षित निकाला।
इसके बाद इन सभी छात्राओं के लिए गुरुकुल प्रबंधन की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई। सभी छात्रााओं को भोजन खिलाने के बाद उन्हें कुरुक्षेत्र के दयानंद कन्या महाविद्यालय में सुरक्षित पहुंचा दिया गया। हालांकि यहां से कुछ अभिभावक अपने साथ अपनी बेटियों को ले गए थे। इसी तरह इसी रोड पर स्प्रिंग फील्ड आवासीय स्कूल के छात्रों को भी यहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।
स्कूल के साथ अब कॉलेज भी बंद
बता दें कि सरकार ने 9 जुलाई को 10 और 11 जुलाई तक स्कूलों का अवकाश घोषित किया था। उधर सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने अपनी सभी परीक्षाएं 13 जुलाई तक स्थगित कर दी। लिहाजा स्कूल के साथ-साथ अब कालेज भी 13 तक बंद कर दिए गए हैं। लेकिन स्कूल 12 और 13 को बंद होंगे या नहीं इसको लेकर फैसला मंगलवार को लिया जाएगा। हालांकि अंबाला के हालात को देखते हुए 13 जुलाई तक स्कूलों को बंद करने के आदेश नहीं आए हैं लेकिन हालात को देखते हुए मंगलवार को ऐसा करने की पूरी संभावनाएं हैं।
मगरमच्छ की फर्जी वीडियो ने बढ़ाई धड़कनें
उधर बरसाती पानी में अंबाला शहर के बलदेव नगर एरिया में मगरमच्छ आने की वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को दिनभर वायरल होती रही। कुछ फेसबुकिया ने यह तक दावा कर दिया कि यह अंबाला की है। इससे घरों में कैद लोग सहम गए। लेकिन दैनिक जागरण ने जब इस मामले में जिला वन विभाग अधिकारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो काफी पुरानी है और अंबाला की नहीं है।
डीएफओ प्रदीप शर्मा ने लोगों से अनुरोध कि है कि आपदा की इस स्थिति में अफवाहें न फैलएं और बिना सोचे समझे इस तरह के वीडियो वायरल न करें।
नदी मुहल्ले में जलकुंभी ने जमाया डेरा
उधर अंबाला छावनी के नदी मुहल्ले में घरों के पास जलकुंभी कहीं से बहकर आ गई। लिहाजा इस जलकुंभी के साथ जलीय जीव भी घरों तक पहुंच गए थे। लेकिन नगर निगम की ओर से रात तक इस एरिया में इस जलकुंभी को निकालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी वार्ड नंबर 10 के पार्षद ने कहा कि वह इस बारे में प्रशासन से मदद की मांग कर रहे चुके हैं लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने कोई अमल नहीं किया।
शहजादपुर में मकान गिरा
शहजादपुर में सोमवार को एक मकान की छत गिर गई। इस मकान में हादसे के समय तीन-चार सदस्य थे जिसे आसपास के लोगों ने घर से सुरक्षित निकला लिया। इसी तरह अंबाला छावनी और शहर के भी कुछ एरिया में मकान गिरने की सूचना मिली हैं। लेकिन इनमें किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।